शादी के सीजन शुरू होते ही बाजारो में फूलों के कारोबार में तेजी आ गई है। इससे बाजार फूलों की खुशबू से महक उठा है और फूल कारोबारियों के चेहरे...

शादी के सीजन शुरू होते ही बाजारो में फूलों के कारोबार में तेजी आ गई है। इससे बाजार फूलों की खुशबू से महक उठा है और फूल कारोबारियों के चेहरे भी खिलने लगे हैं। आलम यह है कि शुरुआती सीजन में ही फूलों के कारोबार में चार गुना उछाल देखने को मिल रहा है। इस माह शादियों की ऐसी मारामारी है कि फूलों की डिमांड के अनुसार सप्लाई नहीं हो पा रही। दीपावली के समय बिकने वाले रेट के मुकाबले अभी दोगुने दाम में फूल बिक रहे हैं। डिमांड के अनुसार, 40 फीसदी कम सप्लाई हो रही है। बाजार में रजनी गुलाब और गेंदे की मांग सबसे अधिक है।
रोजाना 50 क्विंटल फूलों का कारोबार होने की उम्मीद
गोदावरी, ओरकेड, टारनेशन, लिली, रजनीगंधा, मोगरा समेत कई अन्य फूलों की भी अच्छी मांग है। वहीं शादी व त्योहारों में विभिन्न प्रकार के फूलों के बुके व मोगरा का गजरा भी खास ट्रेंड में हैं। जेपी चौक स्थित कलकत्ता फूल भंडार के थोक व्यापारी महेश प्रसाद ने बताया कि आम तौर पर उनकी दुकान में फूलों की मांग एक क्विंटलल रहती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में फूलों की मांग चार गुना बढ़ी है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर प्रतिदिन पांच से छह क्विंटल फूलों का व्यापार होता है, जो इस सीजन में करीब 40 से 50 क्विंटल तक पहुंच जाता है।
अगले लगन तक बुक हो गई बैंड पार्टी
बसंतपुर के बैंड संचालक मधु राम ने बताया कि रात 10 बजे के बाद से बैंड बजाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में दिसंबर की सभी तिथियों के लिए बुकिंग हाे गई है। अगले वर्ष अप्रैल और मई की बुकिंग हाे गई है। इस महीने एक तिथि के लिए दो शिफ्ट काम होगा।
होटलों में भी नो रूम, बुकिंग बंद
जिले के होटल या धर्मशाला में कमरे बुक हैं। ऐसे में शादी के लिए बाहर से आने वाले लोग को होटल मालिक लौटा रहे हैं। होटल संचालक संतोष कुमार ने बताया की शादियों के लिए बुक होने वाले कमरों में ज्यादा 5000 रुपए से 8000 रुपए तक के हैं। दूल्हे के लिए 15 हज़ार से कमरा शुरू है।
कलकत्ता व बनारस से आते हैं फूल
फूल दुकानदार सदाम ने बताया कि गेंदा और अन्य फूल कलकत्ता के हावड़ा और राणा घाट से मंगाया जाता हैं। जबकि बनारस से चमेली और कट गुलाब मंगाया जाता है। शादियों को लेकर बुकिंग फुल है। ऐसे में मना भी किया जा रहा है।
लाइट व टेंट में नए डिजाइन की मांग
टेंट मालिक अशोक कुमार ने कहा कि शादी विवाह में लोगो के द्वारा नए नए डिजाइन की पर्दा व लाइट की बुकिंग ज्यादा है। शादी के चार महीने पहले से ही बुकिंग बंद हैं क्योंकि पहले ही लोगो ने बुकिंग करा लिया है। एक से दो महीने पहले हुए बुकिंग में ग्राहक के मुताबिक पर्दा व लाइट नहीं मिल पा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37xO4hF
https://ift.tt/3qqtOam
No comments