Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

2140 लोगाें की जांच में सिर्फ एक पॉजिटिव

देश दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की लगातार संख्या के बीच जिले में भी थोड़ी राहत मिल रही है। सोमवार को जिले के आठों केन्द्रों पर किए गए...

देश दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की लगातार संख्या के बीच जिले में भी थोड़ी राहत मिल रही है। सोमवार को जिले के आठों केन्द्रों पर किए गए 2140 लोगों की कोरोना जांच में सिर्फ एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। सदर अस्पताल केन्द्र पर 131 लोगों की जांच में एक पॉजिटिव केस निकला जबकि अन्य सभी केन्द्रों पर एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। इसी प्रकार मखदुमपुर में 302 लोगों की जांच में एक पॉजिटिव केस भी सामने नहीं आया। इसी प्रकार रतनी में 189 लोगों की जांच हुई जिसमे कोई पॉजिटिव नहीं मिला। सदर पीएचसी में 261 की जांच में कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। काको में 308 में सभी नेगेटिव मिले। रतनी में 201 घोसी में 170, हुलासगंज में 155 व मोदनगंज में 185 लोगों की जांच में एक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव नहीं आई।

एंटीजन से 125 लोगों की जांच हुई तो आरटीपीसीआर पद्धति से 302 लोगों की जांच की गई। इस प्रकार जिले में अब तक लगभग दो लाख चालीस हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है जिसमें लगभग 34 सौ से कुछ अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित हुए लोगों में अब तक 162 लोग एक्टिव है। पिछले लगभग एक महीने से अधिक अवधि से जिले में हजारों लोग की प्रतिदिन हो रही कोरोना जांच में दहाई में संक्रमित नहीं मिल रहा है। ऐसे हालात जिले के लोगों के लिए राहत देने वाले हैं। फिर भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए फिलहाल कोई कोताही नहीं बरत रहा है। जांच की संख्या में और तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन जांच की रफ्तार में अपेक्षित गति नहीं आ सकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36oUTTG
https://ift.tt/2KQEn6l

No comments