थाना में पदस्थापित दरोगा देवपूजन राय ने अधखन्नी गांव स्थित रामवृक्ष सिंह के मूली लगे खेत से खोदकर 32 बोतल शराब को जब्त किया है। हालांकि खेत...
थाना में पदस्थापित दरोगा देवपूजन राय ने अधखन्नी गांव स्थित रामवृक्ष सिंह के मूली लगे खेत से खोदकर 32 बोतल शराब को जब्त किया है। हालांकि खेत में शराब किसने छुपाया व खेत में कब और कैसे गाड़ा गया, उसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
दरोगा देवपूजन राय ने बताया कि पुलिस को शराब अधखन्नी गांव में भारी मात्रा में शराब छुपाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि कराये जाने के बाद गांव में छापेमारी की गयी। इस दौरान शक के आधार पर मूली लगे खेत में खुदाई कर शराब को बरामद किया गया। खेत मालिक सहित कई लोगों से जानकारी ली जा रही है। जल्द ही शराब तस्कर का पता लगाकर उसे पकड़ लिया जायेगा।
बाजपट्टी| थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित मुशहरी टोल व दाउदपुर मुसहरी टोल में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दाैरान भारी मात्रा में महुआ मीठा शराब में प्रयाेग होने वाले पदार्थों को विनष्ट किया गया। वही इस दौरान एक व्यक्ति को 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दाउदपुर गांव निवासी राम बालक कुमार के रूप में की गई है। इस अभियान में देवेंद्र चौधरी, पुअनि. लालकुमार पासवान आदि पुलिस जवान शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W7pDmc
https://ift.tt/2WdcB6l
No comments