थाना क्षेत्र के एनएच-77 सड़क के भगवानपुर चौक के समीप बुधवार की सुबह कुहासा के कारण अनियंत्रित ऑटो सड़क किनारे लगे ऑटो से टकराकर दुर्घटनाग्रस्...

थाना क्षेत्र के एनएच-77 सड़क के भगवानपुर चौक के समीप बुधवार की सुबह कुहासा के कारण अनियंत्रित ऑटो सड़क किनारे लगे ऑटो से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कारण ऑटो सवार एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि 4 अन्य यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के योगिवाना निवासी सदीफ नट के 50 वर्षीय पुत्र मोस्लिम नट के रूप में की गई है। जख्मी की पहचान सोनबरसा प्रखंड के विष्णुपुर आधार निवासी रामबरण साह के पुत्र कौशल किशोर साह, उसकी पत्नी संगीता देवी व पुत्र सौरभ सुमन एवं बथनाहा निवासी नागेश्वर ठाकुर के रूप में की गई है। सभी जख्मी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एनएच- 77 सड़क को बांस-बल्ले के सहारे सड़क जाम कर दिया। वहीं, प्रशासन से मुआवजे देने की मांग करने लगे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर बीडीओ राजीव कुमार एवं एसआई कमला यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, मामले की छानबीन कर ऑटो को जब्त कर लिया। वहीं, बीडीओ द्वारा सरकारी मुआवजा देने के आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए। इस दौरान राहगीरों को एक घंटा तक आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। यहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
सोनबरसा से यात्री लेकर सीतामढ़ी जा रहा था ऑटो
बुधवार की सुबह 7 बजे ऑटो चालक सोनबरसा थाना क्षेत्र के विष्णु आधार निवासी दीपक कुमार यात्रियों को लेकर सीतामढ़ी की ओर जा रहा था। भगवानपुर चौक के समीप कुहासा के कारण सड़क किनारे लगे एक अन्य ऑटो से टकरा गई। इस कारण उक्त अधेड़ की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य यात्री जख्मी हो गए।
अलग-अलग दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की हो चुकी है मौत
ज्ञात हो कि ठंड के बीच कुहासा के कारण जिले में अलग-अलग दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 30 नवंबर को सुरसंड के शंकरपुर निवासी ज्योतलाल, 2 दिसंबर को बराही गांव के संजय सहनी व उफरौलिया के निवासी अभिषेक, 4 दिसंबर को औराई के सुनील महतो व बथनाहा के योगिवाना निवासी विपिन चौधरी, रीगा के भोरहा गांव निवासी शत्रुधन महतो, 6 दिसंबर को डुमरा के लगमा गांव निवासी संजय सहनी समेत 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38PkJjC
https://ift.tt/38GIudm
No comments