Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

व्यवसाई से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले की अंडा फार्म पर पहुंचकर नगर डीएसपी ने की जांच

50 लाख रुपए रंगदारी के मामले में प्राॅपर्टी डीलर व व्यवसाई उपेंद्र चाैधरी के जमालाबाद स्थित अंडा उत्पादन फर्म पर साेमवार काे नगर डीएसपी राम...

50 लाख रुपए रंगदारी के मामले में प्राॅपर्टी डीलर व व्यवसाई उपेंद्र चाैधरी के जमालाबाद स्थित अंडा उत्पादन फर्म पर साेमवार काे नगर डीएसपी राम नरेश पासवान दलबल के साथ पहुंचे। इसी अंडा फर्म काे अपराधियाें ने 24 घंटे में रंगदारी नहीं मिलने पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जमालाबाद से लेकर झपहां तक छानबीन करने के बाद नगर डीएसपी अपने कार्यालय पहुंचे। जहां व्यवसाई उपेंद्र चाैधरी ने नगर डीएसपी काे रंगदारी के लिए किए गए काॅल रिकाॅर्डिंग का ऑडियाे साैंपा।

ऑडियाे में स्पष्ट है कि काॅल करने वाला अपराधी 50 लाख रुपए की मांग करता है और रुपए नहीं मिलने पर बम से अंडा उत्पादन फर्म काे उड़ाने की धमकी देता है। इस संबंध में सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि व्यवसाई काे धमकी देने वाले शातिर की पहचान कर ली गई है। उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि शातिर की पहचान रंगदारी में उपयाेग किए गए माेबाइल नंबर के सीडीआर के आधार पर की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Municipal DSP investigates the case of demanding extortion money of Rs 50 lakh from the businessman


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3phky70
https://ift.tt/37EKgfR

No comments