Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रामखेतारी बनौर में अगलगी में सामान जलकर राख, दाे महिलाएं भी झुलसीं

रुद्रपुर थाना के रामखेतारी बनौर गांव में रविवार को अगलगी में जान माल समेत लाखों की संपत्त जल कर राख हो गई। अगलगी में दो महिला बुरी तरह से झ...

रुद्रपुर थाना के रामखेतारी बनौर गांव में रविवार को अगलगी में जान माल समेत लाखों की संपत्त जल कर राख हो गई। अगलगी में दो महिला बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गई है। जबकि दो दुधारू गाय व एक भैंस के भी झुलस गई है। वहीं सात बकरी की झुलसने से मौत हो गई। अग्निकांड के शिकार हुए एक दर्जन परिवारों का घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर आदि पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। घटना रविवार अलसुबह की बताई जा रही है।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक लोग बीच बचाव करते तब तक अधिकांश घर आग की चपेट में आ गई थी। वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया। इसमें भाग्यलक्ष्मी देवी, जगदीश चौपाल, बैजू चौपाल, मंजू देवी, सुधीरा देवी, कौशल्या देवी, रानी देवी, मोहन मंडल आदि झुलस गए हैं। जीबछी देवी और भाग्यलक्ष्मी देवी तो बुरी तरह से झुलस गई हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौक पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। इस मामले में अंधराठाढ़ी सीओ प्रवीण कुमार वत्स ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। प्रभावित लोगों को प्राथमिक राहत मुहैया करा दिया गया है। कर्मचारी को प्रतिनियुक्ति कर दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की पहल होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Ramkhetari Banur, fire burnt to ashes, the other women also burnt


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rqK3EW
https://ift.tt/37Twwy1

No comments