शहर की सड़कों को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को हजियापुर रोड से अतिक्रमण हटाया गया। आज जादोपुर रोड में अ...

शहर की सड़कों को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को हजियापुर रोड से अतिक्रमण हटाया गया। आज जादोपुर रोड में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ आज प्रशासन का डंडा चलेगा।
इस बार जिला प्रशासन ने किसी को बख्शने के मूड में नहीं है। जाम का स्थाई इलाज होना तय माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने रोज लगने वाले जाम का कारण उसका नब्ज पकड़ लिया है। कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण के हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन, नगर परिषद और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई देखते हुए अतिक्रमणकारी खुद ही दुकानें उजाड़कर भागने रहे हैं। जहां के दुकानदार अड़ियल बने थे, वहां बुलडोजर से टीनशेड ढाहा गया। अभियान के पहले दिन थाना चौक से हजियापुर चौक तक की सड़क को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया।
अवैध पार्किंग पर होगी कार्रवाई
सड़क के किनारे अवैध तरीके से बाइक व कार पार्क करने वालों की भी खैर नहीं है। ऐसे वाहनों को जब्त कर उनसे जुर्माना भी लिया जाएगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलेगा। अलग-अलग सड़कों पर अलग-अलग दिनों पर कार्रवाई का सेड्यूल तैयार किया गया है। इसके लिए टीम गठित कर ली गई है।
रोजाना एक सड़क पर कार्रवाई
अभियान में रोजाना एक सड़कें अवैध कब्जे से मुक्त कराई जाएंगी। मंगलवार को पोस्ट ऑफिस चौक से आंबेडकर चौक तक अभियान चलेगा। बुधवार को आंबेडकर चौक से अरार रोड की सड़क अतिक्रमण मुक्त होगी। तीसरे फेज में बंजारी रोड, पांचवें दिन पुरानी चौक रोड, छठे दिन जादोपुर रोड व सातवें दिन ब्लॉक रोड से पर अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाया जाएगा।
मौनिया चौक से पोस्ट ऑफिस चौराहा तक हटेगा अवैध कब्जा
अभिशन के दूसरे फेज में पोस्ट ऑफिस चौक से नगर थाना चौक तक की सड़क अतिक्रमण मुक्त होगी। बता दें कि कलक्ट्रेट रोड की यह 30 फीट चौड़ी सड़क अवैध पार्किंग और फुटपाथी दुकानदारों के कब्जे में होकर 15 फीट में सिमट कर रह गई है। मौनिया चौक से थाना चौक तक रोड के दोनों तरफ दुकानदार अपनी सामान व छज्जा निकालकर सड़क पर अवैध कब्जा जमाए हुए हैं।
सड़कों पर बनेगा डिवाइडर
शहर को जाम से छुटकारा दिलाने व सड़कों को अस्तित्व में लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सड़कें खाली होने के बाद डिवाइडर बनाया जाएगा। ताकि शहर को जाम से छुटकारा मिल सके।
टीम गठित
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर जिला प्रशासन, नगर परिषद और पुलिस प्रशासन की टीम गठित कर ली गई है। इस दौरान छह पदाधिकारी, पुलिस के 15-15 जवान और नगर परिषद के 50 कर्मचारी रहेंगे। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के साथ दो जेसीबी, दो बटकट, दो ट्राली व चार ट्रैक्टर भी रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aKXucV
https://ift.tt/3nSBAZb
No comments