हाईकोर्ट ने हिलसा के एडीजे 1 पर हमले को लेकर मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए इस बारे में डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है। मुख्य न्यायाधी...

हाईकोर्ट ने हिलसा के एडीजे 1 पर हमले को लेकर मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए इस बारे में डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायमूर्ति एस. कुमार की खण्डपीठ ने हाईकोर्ट रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि इस बारे में छपी खबर को जनहित मामले में तब्दील किया जाए।
खंडपीठ ने महाधिवक्ता ललित किशोर से कहा वे इस बारे में डीजीपी से पूरी जानकारी लें और कोर्ट को बताएं। खंडपीठ ने डीजीपी को भी इस बारे में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी।
एसडीओ व एसडीपीओ ने सौंपी संयुक्त जांच रिपोर्ट
घटना को लेकर हिलसा के एसडीओ व एसडीपीओ ने संयुक्त रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार जज न्यायालय से आवास जा रहे थे। शाम करीब 4.30 बजे जोगीपुर मोड़ के पहले सूर्य मंदिर तालाब के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने जज की गाड़ी में धक्का मार दिया। चालक ने बाइक सवार को समझाने का प्रयास किया गया इस पर दोनों व्यक्ति चालक से उलझ गए और ईंट से सरकारी वाहन पर हमला कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEr0Ug
https://ift.tt/38mkyvK
No comments