Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

हत्या के आरोपी और शूटरों के मददगार की भी हाे रही खाेज, पुलिस ने कई लाेगाें काे किया है चिह्नित

खगड़िया की बंदेहरा पंचायत के पूर्व मुखिया व जदयू के जिला महासचिव राजेश कुमार रमन उर्फ पप्पू भगत की हत्या में आरोपी और शूटरों को प्रत्यक्ष य...

खगड़िया की बंदेहरा पंचायत के पूर्व मुखिया व जदयू के जिला महासचिव राजेश कुमार रमन उर्फ पप्पू भगत की हत्या में आरोपी और शूटरों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मदद करने वाले लोगों को भी पुलिस खोज रही है। तकनीकी अनुसंधान के जरिए पुलिस ने ऐसे कई मददगारों को चिह्नित किया है। इस केस में जेल भेजे गए प्रेम रंजन यादव और ड्राइवर भी आरोपियों के मददगार ही थे।

हत्या की साजिश रचने से लेकर आरोपियों को भागाने और छिपने में मदद करने वाले लोग पुलिस की राडार पर हैं। मामले में 9 नामजद आरोपी बनाए गए हैं। जबकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर 4 शूटरों को चिह्नित किया है। मामले में खगड़िया राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव यादव, टिंकू यादव, बबलेश यादव, कौशल यादव, चंद्रदेव यादव, गांधी यादव, बीरबल यादव (सभी बंदेहरा, खगड़िया), अमर यादव (शिशवा, गोगरी, खगड़िया), निरंजन यादव (तेहाय, पसराहा, खगड़िया) को आरोपी बनाया गया है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस की जांच में एक नामजद आरोपी निकला बुजुर्ग

पुलिस की जांच में एक नामजद आरोपी की उम्र 60 साल से अधिक की पाई गई है। केस में उक्त बुजुर्ग आरोपी को हत्या की साजिश रचने में शामिल किया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी की पत्नी ने डीआईजी को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। शुक्रवार शाम सवा पांच बजे अपराधियों ने भीखनपुर में पप्पू भगत को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था। पप्पू को चार गोली मारी गई थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। जबकि पूर्व मुखिया को मारने आया एक शूटर मुंगेर के जानकीनगर हरदिया गांव निवासी रतन कुमार साह भी अपने साथी के गोली से मारा गया था और एक जख्मी हो गया था। जख्मी शूटर को साथी उठा कर बाइक से फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में चारों शूटरों की भागते हुए गतिविधि कैद हुई है, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पप्पू भगत (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KhDumU
https://ift.tt/39XZjmn

No comments