Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सुबह 9 से दिन के 3 बजे दिन तक जाम से कराहता शहर, ताजपुर रोड में 1 किमी लंबे जाम में फंसे रहे लोग

शहर के जाम में फंसना लोगों के लिए रोज की नियती बनती जा रही है। यातायात को लेकर प्रशासन की सिफर व्यवस्था के बीच लोग घंटों एक ही जगह पर फंसे ...

शहर के जाम में फंसना लोगों के लिए रोज की नियती बनती जा रही है। यातायात को लेकर प्रशासन की सिफर व्यवस्था के बीच लोग घंटों एक ही जगह पर फंसे रहते हैं। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का ऐसा ही हाल लगातार दूसरे दिन गुरूवार को भी देखने को मिला। जहां लोग मुख्य सड़कें, ओवरब्रिज, फुट ओवरब्रिज के अलावा बाजार व वार्ड की गलियों में हर जगह फंसे दिखाई दिए। बाइक वालों के किसी गली से निकल जाने की तरकीब फेल साबित हो रही थी।

बताया जाता है कि एफसीआई की गेहूं ढुलाई के कारण सुबह 9 बजे से दिन के 3 बजे तक शहर में जाम की स्थिति बनी रही। इसको लेकर ताजपुर रोड में धरमपुर चौक से ओवरब्रिज तक करीब एक किलोमीटर में दो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। वहीं ट्रक के जाने वाले रास्ते ओवरब्रिज के नीचे से कलेक्ट्रेट, पटेल चौक से घूमकर ओवरब्रिज व बाइपास में इसको लेकर जाम लगा रहा। इससे मुख्य बाजार व एफओबी पर यातायात का दबाव बढ़ा रहा।

शहर के सामान्य ट्रैफिक पर एफसीआई की गाड़ियों के दबाव से जाम की स्थिति बनती है। हालांकि इसको लेकर हर जगह पुलिस तैनात थी। पर भोला टॉकिज चौक पर गुमटी के बंद होने से वहां ट्रैफिक ज्यादा रहता है। ताजपुर रोड व मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। जल्द लागू होगी।
रविन्द्र कु. दिवाकर, एसडीओ सदर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oHI4Kc
https://ift.tt/2W6fllW

No comments