ठकराहा में गंडक नदी में जंगीराहा घाट के समीप नाव में अनियंत्रित होकर मां बेटी नदी गंडक की बीच धार में गिर गई। मशक्कत के बाद नाव पर सवार लोग...
ठकराहा में गंडक नदी में जंगीराहा घाट के समीप नाव में अनियंत्रित होकर मां बेटी नदी गंडक की बीच धार में गिर गई। मशक्कत के बाद नाव पर सवार लोगों ने गर्भवती मां को तो बचा लिया। लेकिन दो वर्षीय बच्ची का कही सुराग नहीं लग पाया। उधर, महिला की हालत बिगड़ने पर उसे यूपी के एक निजी अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। नाव पर सवार अब्दुल सत्तार ने बताया कि युवती दो वर्षीय बच्ची के साथ ठकराहा पीएचसी मे स्वस्थ जांच कराने के लिए आ रही थी। इसी रोती हुई बच्ची को चुप कराने के लिए महिला खडी हुई और अनियंत्रित होकर बच्ची समेत नदी मे गिर गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KFXd0n
https://ift.tt/2KAK3BM
No comments