Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जाम की सूचना मिलते ही पहुंचेंगे मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी, पूरे दिन रेंगते रहे वाहन

सिटी रिपोर्टर | पटना पटना शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने योजना बनाई है। अब शहर के अंदर जाम की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम में प्र...

सिटी रिपोर्टर | पटना
पटना शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने योजना बनाई है। अब शहर के अंदर जाम की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तत्काल स्थल पर पहुंचेंगे। इनके साथ ही डीएसपी और थानाध्यक्ष ट्रैफिक जाम वाले स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे। इसकी मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से होगी। सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह योजना बनी। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि यदि जो जिलों के बीच जाम लगा होगा तो दोनों जिले के डीएम और एसपी आपस में संपर्क स्थापित कर जाम का तात्कालिक और स्थायी कारण पता करते हुए समाधान निकालने की कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही एक संयुक्त टीम को अतिक्रमण हटाए जाने वाले स्थान का फालोअप करने का भी निर्देश दिया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने विशेष रूप से एसपी नगर और एसपी ग्रामीण को स्वयं पेट्रोलिंग कर प्रभावी कार्रवाई करने, पुलिस उपाधीक्षक और थानाध्यक्ष को ट्रैफिक सक्रियता दिखाने का निर्देश दिया है।

परेशानी कायम : राजधानी में जाम, पूरे दिन रेंगते रहे वाहन

साेमवार काे भी डाकबंगला चाैराहा, बुद्धमार्ग, जीपीओ, स्टेशन राेड, अशाेक राजपथ पर वाहन रेंगते रहे। अनीसाबाद से फुलवारी तक भी जाम का नजारा था। इधर, चिरैयाटांड़ पुल, कंकड़बाग, स्टेशन राेड, काेतवाली, मीठापुर फ्लाईओवर, आयकर गाेलंबर, बस स्टैंड और इससे लिंक राेड पर जाम लगने से लाेग बेहाल रहे। पीकआवर में ताे और हालत बदतर थी। हालत यह हाे गई कि एक किलाेमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे का वक्त लग गए। शहर के कई महत्वपूर्ण रास्तों पर परिचालन बंद होने के बाद से जाम लगने लगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Magistrates and police officers will arrive soon after receiving information about the jam, vehicles crawling all day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Ntbzr
https://ift.tt/33URBpg

No comments