पटना जिले में सोमवार को 170 काेराेना मरीज मिले हैं। अभी 1930 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच के एक डॉक्टर, एक स्टाफ और 12 मरीज संक्रमित हुए हैं। क...
पटना जिले में सोमवार को 170 काेराेना मरीज मिले हैं। अभी 1930 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच के एक डॉक्टर, एक स्टाफ और 12 मरीज संक्रमित हुए हैं। कोविड अस्पताल में 22 मरीज भर्ती हैं। इनमें छह मरीज आईसीयू में हैं। पटना एम्स में 17 नए मरीज भर्ती हुए जिनमें सात पटना के हैं। ये मरीज अनुग्रह नारायण पथ, विजय नगर, कंकड़बाग, जेपी नगर, मैनपुरा, यारपुर, राजीवनगर, पीसी काॅलाेनी के रहने वाले हैं।
ठीक होने पर आठ मरीजों को छुट्टी मिली जिनमें चार पटना के हैं। कोरोना संक्रमित दो मरीजों मुंगेर के निर्मल कुमार जालान और वैशाली के रामवृक्ष राय की माैत हाे गई। एम्स में अभी 181 मरीज भर्ती हैं। एनएमसीएच में कोरोना के 12 मरीज भर्ती हैं। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह बताया कि सोमवार को तीन मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं चार मरीज भर्ती हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qByaM6
https://ift.tt/2IpFTLT
No comments