राजधानी के निजी स्कूलों में प्राइमरी सेक्शन में दाखिले के लिए अभिभावकों की इंक्वायरी लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ स्कूलों में दाखिला प्रक्रिय...

राजधानी के निजी स्कूलों में प्राइमरी सेक्शन में दाखिले के लिए अभिभावकों की इंक्वायरी लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई और कुछ में 15 दिसंबर तक फॉर्म निकाल दिए जाएंगे। कई ऐसे भी स्कूल हैं जो दिसंबर अंत से लेकर जनवरी तक में अपने फॉर्म निकालेंगे। कोरोना संकट काे देखते हुए स्कूल नामांकन से लेकर फीस पेमेंट की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन रखेंगे। इसके लिए स्कूलों ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में अभिभावकों के लिए जरूरी है कि वे स्कूल की वेबसाइट को देखते रहें। नामांकन और परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। कोरोना को लेकर स्कूल कब खुलेंगे इस पर अभी संशय बरकरार है। कोरोना को ही ध्यान में रखते हुए स्कूलों ने नामांकन की ज्यादातर प्रक्रिया ऑनलाइन रखी है।
- संत माइकल में फाॅर्म 15 तक: संत माइकल हाईस्कूल में एलकेजी की 240 सीटों के लिए फॉर्म 15 दिसंबर तक जारी हो जाएगा। फिलहाल ऑनलाइन सुविधा को दुरुस्त करने में स्कूल जुटा है। फॉर्म की कीमत लगभग 700 रुपए होगी।
- संत जेवियर्स में 15 से फॉर्म: संत जेवियर्स हाईस्कूल में 15 दिसंबर से फॉर्म जारी होंगे। स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारीराजन ने बताया कि दोनों बोर्ड के लिए 210 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। फॉर्म की कीमत 600 रुपए होगी।
- लोयाेला मोंटेसरी में 27 से फॉर्म: लोयाेला मोंटेसरी स्कूल में 27 दिसंबर से दाखिला फॉर्म निकाला जाएगा। अभिभावकों के पास 31 दिसंबर तक का समय होगा। मोंटेसरी के बच्चों के लिए लगभग 250 सीटों के लिए फॉर्म जारी होगी।
- मैरी वार्ड में 17 के बाद फॉर्म: मैरी वार्ड किंडरगार्टेन में 17 दिसंबर के बाद फॉर्म जारी किए जाएंगे। कीमत 700 रु. है।
- बाल्डविन एकेडमी में फॉर्म जारी: बाल्डविन एकेडमी में क्लास 1, बाल्डविन सोफिया में नर्सरी और बाल्डविन प्ले ग्रुप के लिए फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेंगे। फॉर्म की कीमत 500 रुपए है।
- कार्मेल में जनवरी में फॉर्म: माउंट कार्मेल स्कूल में जनवरी के दूसरे हफ्ते में फॉर्म जारी होंगे। कुल 120 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जनवरी के अंत तक शुरू होगी।
- डीपीएस में दिसंबर में सूचना: डीपीएस में नए सत्र में पहले फेज की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। दूसरे फेज के लिए जानकारी अंतिम दिसंबर तक जारी की जाएगी।
- डॉन बॉस्को: जनवरी में फाॅर्म: डॉन बॉस्को एकेडमी में जनवरी के पहले हफ्ते में एडमिशन फॉर्म निकलेगा। लगभग 300 सीटों के लिए एलकेजी क्लास के फॉर्म जारी हाेंगे।
- पीसीएस में 16 से फॉर्म: पटना सेंट्रल स्कूल में 16 दिसंबर से फॉर्म जारी होंगे। फॉर्म की कीमत 500 रुपए होगी। नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के लिए फॉर्म जारी किए जाएंगे।
- नॉट्रेडम में तारीख तय नहीं: नॉट्रेडम एकेडमी में अभी फाॅर्म जारी करने की तारीख तय नहीं है। लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी तक फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे। उसी समय सीट भी क्लियर होगा।
- डीएवी में दिसंबर तक फॉर्म: डीएवी बीएसईबी में दिसंबर के अंत से फॉर्म मिलना शुरू होगा। अभी शेड्यूल पूरी तरह तय नहीं किया गया है। स्कूल की वेबसाइट पर जानकारी साझा कर दी जाएगी।
तीन से साढ़े चार साल तक उम्रसीमा
- बीडी पब्लिक : 3 से 4 साल उम्र सीमा, नर्सरी के आठवीं तक के लिए फॉर्म जारी होंगे।
- लिट्रा वैली : 3 से 4 साल उम्र सीमा, नर्सरी के लिए फॉर्म जारी होंगे।
- बाल्डविन एकेडमी : 3 से 4 साल उम्र सीमा, प्ले स्कूल से 8वीं तक के फॉर्म जारी होंगे।
- संत जेवियर्स हाईस्कूल : 3.6 से 4.6 उम्र सीमा, एलकेजी के लिए फॉर्म जारी होंगे।
- संत माइकल हाईस्कूल : 3.6 से 4.6 साल उम्र सीमा, एलकेजी के लिए फॉर्म जारी होंगे।
- लोयोला हाई स्कूल : 31 मार्च 2021 तक 4 साल उम्र सीमा, एलकेजी के लिए फॉर्म जारी होंगे।
- पटना सेंट्रल स्कूल : नर्सरी से क्लास आठवीं के लिए फॉर्म जारी होंगे। अलग-अलग होगी उम्रसीमा।
- माउंट कार्मेल हाईस्कूल : 3 से 4 साल उम्र सीमा, एलकेजी के लिए फॉर्म जारी होंगे।
- मैरी वार्ड किंडरगार्टेन : उम्र अप्रैल 2021 तक 4 साल होनी चाहिए। मॉन्टेसरी में होगा दाखिला।
- डॉन बॉस्को एकेडमी : उम्र सीमा 1 अप्रैल 2021 तक 4 साल होनी चाहिए, एलकेजी के लिए फॉर्म जारी होंगे।
- नॉट्रेडम एकेडमी : उम्र सीमा 3.5 से 4, एलकेजी के फॉर्म जारी होंगे।
- आरपीएस रेसीडेंशियल : 3 से 4 साल उम्र सीमा, नर्सरी से लेकर 8वीं तक के फॉर्म जारी होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gpOaME
https://ift.tt/36QV8ab
No comments