टीएमबीयू में हुए पर्चा लीक की जांच के पहले दाे दिन खानापूरी में बीत गए। प्रभारी वीसी ने मामले की रिपाेर्ट 10 दिनों में ताे परीक्षा कंट्राेल...
टीएमबीयू में हुए पर्चा लीक की जांच के पहले दाे दिन खानापूरी में बीत गए। प्रभारी वीसी ने मामले की रिपाेर्ट 10 दिनों में ताे परीक्षा कंट्राेलर ने चार दिनाें में मांगी है, लेकिन जांच कमेटी काे अभी तक न ताे सभी परीक्षा केन्द्राें पर भेजे गए प्रश्नपत्र के पैकेट मिले हैं और न प्रश्नपत्र सेटर द्वारा तैयार किया गया हस्तलिखित पर्चा ही मिला है।
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कुल 33 परीक्षा केन्द्राें ने ही गणित के पर्चे का पैकेट वापस किया है। 10 केन्द्राें से पैकेट आना बाकी है। इधर, सूत्राें ने बताया कि जांच कमेटी के एक सदस्य बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयाेग की और से हाेने वाली असिस्टेंट प्राेफेसर की बहाली के कार्यों में व्यस्त हैं।
जांच कमेटी काे अब तक प्रश्नपत्र सेटर द्वारा तैयार हस्तलिखित पर्चा भी नहीं मिला है। यह अब भी सील है। हालांकि कहा गया कि कमेटी एक से दाे दिन में जांच में तेजी लाएगी। सात दिसंबर काे दूसरी पाली में हाेने वाली पार्ट थ्री के गणित की परीक्षा से पहले पर्चा लीक हाे गया था और उसी दिन जांच कमेटी बनाई गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VYU5ia
https://ift.tt/3gsUToY
No comments