आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाइवे पर यू-टर्न बनाने की मांग को लेकर चलने वाला धरना सह सड़क जाम शुक्रवार की देर शाम समाप्त हो गया है। सदर एसडीओ नि...

आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाइवे पर यू-टर्न बनाने की मांग को लेकर चलने वाला धरना सह सड़क जाम शुक्रवार की देर शाम समाप्त हो गया है। सदर एसडीओ नितिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश की। लेकिन, प्रदर्शनकारी अपने मांग को लेकर अड़े रहे।
इसके बाद देर शाम दल-बल के साथ टीम ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों पर हल्के लाठी का प्रयोग कर खदेडऩे के साथ बांस-बल्ला को हटाने की कार्रवाई की। इसके साथ ही धरना के लिए हाइवे पर बने पंडाल को उखाड़कर हटाने के साथ ही हाइवे पर परिचालन समान्य करा दिया। इसकी मॉनिटरिंग के लिए स्थानीय थाना को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इससे पहले सुबह 8 बजे से महेश नगर, इंद्रपुरी, पटेल नगर के सैकड़ों की संख्या में लोग सिक्स लेन हाइवे को जाम कर यू-टर्न बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर हटाने की कार्रवाई की है। लेकिन, प्रदर्शनकारी अपने मांग को लेकर संघर्ष करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों को एक किलोमीटर से अधिक पूरब की तरफ शिवपुरी और पश्चिम की तरफ राजीव नगर फ्लाई ओवर पहुंचने के बाद ही हाइवे पार होने को मिलेगा। पीक आवर में जाम की समस्या होने से काफी परेशानी होगी। यू-टर्न बनाने के लिए जगह छोड़ा गया था। इसके नहीं बनने से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना होगा।
मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिलेंगे स्थानीय निवासी
सिक्स लेन हाइवे पर पर महेश नगर-पानीटंकी के बीच यू-टर्न बनाने की मांग को लेकर स्थानीय निवासी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिलेंगे। प्रो. बिहारी सिंह ने कहा कि यू-टर्न बनाने की मांग को लेकर डीएम को आवेदन दिया गया है। इस समस्या को लेकर पटना के सांसद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात के लिए समय लिया गया है। स्थानीय निवासियों का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर समस्याओं को रखेगा। ताकि, समस्या का समाधान हो सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pcigX7
https://ift.tt/3h13sr8
No comments