भूमि विवाद काे सुलझाने के लिए अब सीओ-थानेदार के साथ ही एसडीओ एवं डीएसपी काे भी जिम्मेदारी दी गई है। डीएम-एसएसपी इसकी समीक्षा करेंगे। डीएम त...
भूमि विवाद काे सुलझाने के लिए अब सीओ-थानेदार के साथ ही एसडीओ एवं डीएसपी काे भी जिम्मेदारी दी गई है। डीएम-एसएसपी इसकी समीक्षा करेंगे। डीएम तथा एसएसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि भूमि विवाद काे तत्काल निपटाने के लिए प्रत्येक शनिवार को सभी थाने में अंचलाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष भूमि विवाद संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे।
उसी दिन प्रत्येक थाना में चौकीदार परेड आहूत की जाएगी। थाना क्षेत्र में भूमि विवाद, अपराध, विधि व्यवस्था मद्य निषेध, फरारियों की मौजूदगी एवं अन्य विधि-व्यवस्था महत्व के बिंदुओं पर चौकीदार से जानकारी ली जाएगी। निर्देश के अनुसार सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी इन पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
हर माह के पहले और तीसरे बुधवार को सभी एसडीओ और डीएसपी अंचलवार भूमि विवाद मामलों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा में सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। थानावार एवं अनुमंडल स्तरीय बैठकों से संबंधित रिपोर्ट एवं भूमि विवाद पंजी तैयार की जाएगी।
कार्रवाई की रिपोर्ट lokshikayat.bihar.gov.in पर अपलोड की जाएगी और जिला भूमि सुधार प्रशाखा को भी दी जाएगी। डीएम तथा एसएसपी भी प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को इसकी समीक्षा बैठक करेंगे।
सभी अधिकारी अब 3 दिन क्षेत्र में करेंगे योजनाओं की निगरानी
जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारी, एसडीओ, बीडीओ और सीओ को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को अपने मुख्यालय में कार्यों का निबटारा करना होगा। इन्हें बुधवार, गुरुवार और शनिवार को अपने क्षेत्र में चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्य की निगरानी कर प्रगति और निरीक्षण की रिपोर्ट देनी हाेगी।
गृह विभाग के निर्देश पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को इसके लिए आदेश दिया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश में कहा है कि वे शुक्रवार को कार्यालय में लोगों की समस्या सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे। सभी अधिकारी प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस को उन्हें अगले महीने के भ्रमण कार्यक्रम की योजना भी देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3467JEr
https://ift.tt/34bMf9l
No comments