माैसम खराब हाेने की वजह से गुरुवार काे मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-944 दरभंगा एयरपाेर्ट पर लैंड नहीं कर सकी। दाे बार दरभंगा ...

माैसम खराब हाेने की वजह से गुरुवार काे मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-944 दरभंगा एयरपाेर्ट पर लैंड नहीं कर सकी। दाे बार दरभंगा एयरपाेर्ट का चक्कर काटने के बाद पटना एयरपाेर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया और यहां लैंडिग कराई गई। पटना एयरपाेर्ट पर पहली बार दरभंगा से लाैटकर दिन के 12.54 बजे लैंड किया।
उसके बाद दाे बजे यात्रियाें काे लेकर यह विमान पटना से दरभंगा के लिए रवाना हुआ, पर फिर लैंडिंग नहीं हाे सकी। फिर वहां से लाैटकर पटना एयरपाेर्ट पर शाम 4.35 बजे लैंड किया। इससे यात्रियाें ने हंगामा किया। मामले की गंभीरता काे देखते हुए स्पाइसजेट ने चार एसी बसाें काे हायर किया और 160 यात्रियाें काे दरभंगा भेजा। इस विमान में कुल 178 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे। 18 यात्री पटना में ही रुक गए।
5 घंटे तक फंसे रहे यात्री
दरभंगा एयरपाेर्ट पर दाे-दाे बार विमान के नहीं उतरने से पटना से लेकर दरभंगा तक अफरातफरी मची रही। दाे बार दरभंगा के यात्री पटना आए और करीब चार-पांच घंटे तक फंसे रहे। वहीं करीब ढाई घंटे तक हवा में ही दरभंगा-पटना के बीच उड़ान भरते रहे और विमान नहीं उतर सका।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VyeJoW
https://ift.tt/3g7y3Tv
No comments