काेहरे के कारण हाे रही सड़क दुर्घटना में अप्रत्याशित वृद्धि से आपदा प्रबंधन विभाग चिंतित है। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता ने सभी सीओ ...
काेहरे के कारण हाे रही सड़क दुर्घटना में अप्रत्याशित वृद्धि से आपदा प्रबंधन विभाग चिंतित है। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता ने सभी सीओ काे पत्र लिख कर सड़क दुर्घटना में कमी लाने काे लेकर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष से तालमेल कर सड़क दुर्घटना वाले ब्लैक स्पाॅट काे चिह्नित करते हुए मंगलवार तक सूची उपलब्ध कराने काे कहा है।
इसमें दुर्घटना हाेने वाले क्षेत्र, घनी आबादी, हाट-बाजार, तीखे माेड़, मानव विहीन रेलवे क्राॅसिंग, हाई टेंशन तार वाले स्थानाें की भी सूची मांगी गई है। ताकि, एनएचएआई, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा संबंधी चेतावनी संकेतक, बैनर-पाेस्टर लगाया जा सके। दूसरी ओमुजफ्फरपुरर, परिवहन विभाग ने काेहरे के दाैरान वाहन चलाने के दौरान सतर्कता बरतने को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की है।
कोहरे की वजह से जिले में हुए प्रमुख हादसे
- मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच पर 25 दिसंबर 2019 काे रामपुर व काेरलहिया के बीच ट्रक-ऑटाे की टक्कर में औराई के बसंत गांव के पांच लाेगाें की माैत हाे गई थी। उससे एक दिन पहले 24 दिसंबर काे भी इसी एनएच पर धर्मपुर गांव के पास हुई दुर्घटना में एक पुरुष की माैत हाे गई थी।
- पिछले साल 25 दिसंबर काे ही हाजीपुर फोरलेन पर कुढ़नी के समीप एक स्कूटी सवार महिला की हादसे में माैत हाे गई थी।
- पिछले साल मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर जारंग डीह गांव के पास ट्रक व कार की टक्कर में एक व्यक्ति की माैत हाे गई थी।
- इस साल दस दिन पहले मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर पंजाबी चाैक से बिठौली के बीच घने कोहरे में दाे गाड़ियों में टक्कर हाे गई थी। इसमें मधुबनी जिले के दाे लाेग जख्मी हाे गए थे।
- मुजफ्फरपुर-माेतिहारी एनएच-28 पर मोतीपुर के महमदपुर चाैक के पास पिछले साल कोहरे में हुई वाहन दुर्घटना में नेपाल के एक व्यक्ति की माैत हाे गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JZ0xTO
https://ift.tt/2WoVzCJ
No comments