भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बैठक कर 22 दिसम्बर को जिला परिषद डाकबंगला में आहूत किसान सम्मेलन व नागरिक अभिनंदन समारोह को सफल बनाने पर वि...

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बैठक कर 22 दिसम्बर को जिला परिषद डाकबंगला में आहूत किसान सम्मेलन व नागरिक अभिनंदन समारोह को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता और संचालन प्रखंड भाजपा अध्यक्ष श्रीकांत बमबम ने किया।
इस दौरान पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह ने अरुणा देवी को बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव में जीत दिलवाने के लिए कार्यकर्ताओं व आम मतदाताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही बड़ी संख्या में 22 दिसम्बर के किसान सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया।
सर्वसम्मत निर्णय लेकर किसानों की विभिन्न समस्याओं की सूची बनाकर सम्मेलन के मुख्य अतिथि नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सौपने का दायित्व कुछ सक्रिय कार्यकर्ताओ को सौंपा गया। मौके पर के कार्यकर्ताओं ने अपने सम्बोधन में अरुणा देवी की जीत के लिए आमजन का आभार प्रकट किया गया। बता दें कि 22 दिसंबर को किसान बिल के समर्थन में और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mAWiv8
https://ift.tt/37zsTx9
No comments