गौनाहा प्रखंड के जमुनिया स्थित देवनगर के खेल मैदान में प्रसंडा युथ क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घा...

गौनाहा प्रखंड के जमुनिया स्थित देवनगर के खेल मैदान में प्रसंडा युथ क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार गढ़वाल फीता काटकर किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। वहीं पूर्व प्रधानाध्यापक छठु महतो ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की। आयोजक मणिकांत कुमार और मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पहला मैच डुमरिया बनाम जमुनिया के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर डुमरिया की टीम ने बैटिंग करने का फैसला लिया। इस तरह से पहले बल्लेबाजी करते हुए डुमरिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 148 रन का स्कोर खड़ा किया।
जबकी दूसरी पारी खेलने उतरी जमुनिया की टीम 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बेहतर खेल का प्रदर्शन करने पर रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रसंडा युथ क्रिकेट कलब की ओर से दिया गया। मौके पर एम्पायरिंग की भूमिका रोहन कुमार और मृत्युंजय कुमार ने पूरी की तो कमेंट्री मधुरेन्द्र कुमार और अमित उर्फ़ गुड्डू ने की। मौके पर जमुनिया पंचायत मुखिया सुनील गढ़वाल, दोमाठ मुखिया
अंतिमा देवी, उप मुखिया सारिका देवी, विक्की गढ़वाल, अमित उर्फ़ गुड्डू, सुनील महतो, प्रमोद पटवारी, अभिनाश प्रसाद, ग्रीषदेव कुमार समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mZqErv
https://ift.tt/3aKo1XO
No comments