Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

एसडीओ ने जांच कर जानी योजनाओं की हकीकत

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में चल रहे नल जल योजना की जांच की। उनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र के शिरोडाबर पंचायत एवं धमनी ...

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में चल रहे नल जल योजना की जांच की। उनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र के शिरोडाबर पंचायत एवं धमनी पंचायत के विभिन्न गांव में चल रही योजना नलजल की जांच की गई। साथ ही साथ वहां के लोगों से नलजल योजना बारे में जानकारी प्राप्त की।

एसडीओ के द्वारा शिरोडाबर पंचायत के बलिया, शोहदा, फुलवरिया एवं चौथा समेत शिरोडाडाबर गांव तथा धमनी पंचायत के चपहेल, डूमरकोल, गिरगी आदि गांव में में नल जल योजना की जांच किया गया।निरीक्षण में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र के अलावे पंचायत के मुखिया व वार्डों के वार्ड सदस्य मौजूद थे।एसडीओ ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि किसी गांव में भी कनेक्शन का कार्य पूर्ण रूप से नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि किसी गांव में 100 तो किसी गांव में 70 या 50 घरों में कनेक्शन नहीं हुआ है। लगभग सभी गांव में नलजल का कार्य को पूरा नहीं किया हुआ है। इस बारे में जब जिंदल कंपनी के मैनेजर प्रमोद पांडेय एवं सहायक शैम तबरेज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्य शुरू होने से पहले ही सर्वेक्षण का कार्य अच्छे ढंग से नहीं किया जा सका था।जिसमें बहुत सारी गड़बड़ियां है। जिसको लेकर रिपोर्ट किया जा रहा है।

ठीक से सर्वेक्षण नहीं होने से कोई परेशानी

उन्होंने कहा कि इन लोगों के द्वारा टारगेट के अनुरूप सर्वेक्षण का कार्य नहीं किया गया है।जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।जिंदल कंपनी के कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि 10 पंचायतों के टारगेट के अनुरूप सर्वेक्षण नहीं हो सका है। जिसके कारण पूर्ण कार्य नहीं हो पा रहा है। एसडीओ ने निर्देश दिया है कि आप कार्य को पूर्ण करें आपके तय शुदा राशि को रिवाइव कराया जाएगा।

इसके लिए रिपोर्ट करेंगे।आप लोग बचे हुए सभी कार्यों को पूरा करें।साथ ही साथ हिदायत देते हुए कहा गया है कि जहां-जहां कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है,वहां पूरा करें। जहां पर पाइप लाइनें टूटी हैं, उन्हें मरम्मत करें। एसडीओ ने एजेंसी के मैनेजर को इसी माह में कार्य पूर्ण कर पानी सुचारू रूप से नलों में देने को लेकर निर्देश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SDO investigates the reality of the plans


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3peU0nf
https://ift.tt/2J60Iwn

No comments