नए साल के दूसरे दिन शनिवार को जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला। 5500 लोगों की सैंपलिंग की गई। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया, ठंड और न...

नए साल के दूसरे दिन शनिवार को जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला। 5500 लोगों की सैंपलिंग की गई। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया, ठंड और नए साल के उत्साह के बीच लोगों ने कोरोना जांच कराने में रूचि नहीं दिखाई। लगातार मिल रहे मरीजों के बीच 8 माह में पहली बार नए साल में यह राहत की बात है कि एक भी कोरोना संक्रमित की पहचान नहीं हुई है।
इस बीच शनिवार को 10 संक्रमित ठीक भी हुए। अब जिले में 9388 संक्रमित हो गए हैं, इनमें 9185 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मौतों का आंकड़ा 76 है। अब जिले में 126 सक्रिय मरीज ही हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.83 प्रतिशत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n6uNtp
https://ift.tt/2Xb2Hmd
No comments