Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

उर्स के तीसरे दिन किन्नर समाज ने दाता के मजार पर की चादरपोशी

दाता मुजफ्फरशाह के उर्स के तीसरे दिन रविवार को किन्नर समाज की ओर से मजार पर चादरपोशी की गई। इससे पूर्व किन्नर श्यामा बाई के नेतृत्व में अखा...

दाता मुजफ्फरशाह के उर्स के तीसरे दिन रविवार को किन्नर समाज की ओर से मजार पर चादरपोशी की गई। इससे पूर्व किन्नर श्यामा बाई के नेतृत्व में अखाड़ाघाट से करीब 200 किन्नर समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ चादर जुलूस निकाला।

यूपी, बिहार, काेलकाता, दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्याें से चादरपाेशी के लिए समाज के लाेग मुजफ्फरपुर में जुटे। वह गाते-नाचते हुए मजार शरीफ पहुंचकर चादरपोशी की। मौके पर राधा, खुशबू, लाली, सोनी, जूली आदि थीं।

उर्स कमेटी के मीडिया प्रभारी शशिरंजन वर्मा ने बताया, रविवार की शाम उर्स का समापन हो गया। तीसरे दिन भी सैकड़ों अकीदतमंदों ने मन्नतें मांगी और चादरपोशी की। मजार शरीफ पर लगातार लंगर का आयोजन किया गया। उर्स कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने जिला प्रशासन व लाेगाें का उर्स में सहयोग करने पर आभार प्रकट जताया। मौके पर मो. लाडले, मुन्ना पांडेय, सुरेश कुमार, पप्पू कुमार समेत कई लाेग थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the third day of Urs, the Kinnar Samaj put a sheet on the donor's tomb


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oosYd7
https://ift.tt/3b2mRXN

No comments