गायघाट की एक महिला की शिकायत पर गुरुवार काे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गायघाट में गाेल्ड हाॅस्पिटल कैंपस में अवैध ढंग से संचालित एक अल्ट्रास...
गायघाट की एक महिला की शिकायत पर गुरुवार काे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गायघाट में गाेल्ड हाॅस्पिटल कैंपस में अवैध ढंग से संचालित एक अल्ट्रासाउंड काे सील कर दिया। छापेमारी टीम ने रजिस्टर व अन्य सामान काे भी जब्त कर लिया। कार्रवाई के दाैरान संचालक व अन्य कर्मी फरार हाे गए।
सीएस ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन और वहां इलाज करने वाले चिकित्सकाें की याेग्यता के भी फर्जी हाेने की आशंका पर जांच का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन डाॅ. शैलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गायघाट की एक
महिला पेट में दर्द हाेने पर इलाज काे लिए गाेल्ड हाॅस्पिटल में गई थी। गंभीर बीमारी बताकर इलाज के नाम पर उससे माेटी रकम वसूल की गई। महिला काे गड़बड़ी आशंका हुई।
जिसके बाद उसने अल्ट्रासाउंड रिपाेर्ट व चिकित्सक की पर्ची के साथ एक आवेदन डीएम काे बंद लिफाफे में डाक से भेज दिया। सीएस ने बताया कि छापेमारी के बाद मशीन काे सील कर गायघाट पीएचसी में रखा गया है। रजिस्टर व अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं। वहां डाॅ. हर्ष, डाॅ. वरुण कुमार, डाॅ. माे. इकबाल के नाम से लेटर पैड बरामद किया गया। याेग्यता की जांच के लिए मेडिकल काउंसिल काे लिखा जाएगा।
पुलिस के आने में देरी, संचालक व कर्मी हाे गए फरार
छापेमारी टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि गायघाट पुलिस के इंतजार में पीएचसी में काफी देर तक बैठे रहे। पुलिस को आने में देरी हुई। इसी दाैरान संचालक व कर्मी फरार हाे गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/351BYNz
https://ift.tt/2KHkwHf
No comments