कृषि विरोधी काले कानूनों को अविलंब रद्द करने की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाल...

कृषि विरोधी काले कानूनों को अविलंब रद्द करने की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस स्थानीय गांधी मैदान से वीर कुंवर सिंह चौक तक निकाला गया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानून किसान विरोधी है। सरकार की गलत नीतियों से किसान न केवल बर्बाद होगा बल्कि बंधुआ मजदूर बन जायेगा। जुलूस में सीताराम झा, भगवान यादव, सिकंदर हयात खान, अफरोज आलम, तुफैल अहमद, चुन्नू कुमार आज मौजूद थे।
आज से गांधी मैदान में किसान संगठन करेंगे उपवास
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज से गांधी मैदान में उपवास तथा धरना कार्यक्रम किया जाएगा। जानकारी संगठन के डॉ. आनंद किशोर ने दी।
संविधान के उद्देशिका का पाठ किया मांग पूरी नहीं होने तक होगा संघर्ष
भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर गांधी मैदान स्थित शहीद स्मारक पर देशव्यापी संविधान के उद्देशिका के पाठ एवं संकल्प सभा का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान शहीद स्मारक पर सामूहिक रुप से पाठ कर संविधान के मूल भावनाओं की रक्षा के साथ तीनों किसान विरोधी कृषि कानून की वापसी तथा एमएसपी (सीटू+50 फीसदी) को कानूनी दर्जा देने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया। मौके पर किसान नेता डाॅ. आनंद किशोर, चंद्रदेव मंडल, आफताब अंजुम, मो. गयासुद्दीन, सीताराम झा, शम्स शहनवाज अादि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pKtYYX
https://ift.tt/386csc0
No comments