मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में सर्किल रेट को 20 प्रतिशत कम कर दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ...
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में सर्किल रेट को 20 प्रतिशत कम कर दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बात पर मुहर लगी। नया रेट 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेगा। इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने 'मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा' के लिए भी मंजूरी दी है।
मंत्रिपरिषद के फैसले के मुताबिक, दिल्ली के सभी कॉलोनी/क्षेत्र में आने वाले आवासीय/वाणिज्यीक/औद्योगिक संपत्तियों की सर्किल रेट में 20 प्रतिशत की कमी कर दी गई है। यह दरें 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेंगी। इसके अलावा मंत्रिपरिषद की बैठक में छात्रों के लिए एक योजना शुरू करने का फैसला किया गया है।
A big decision by Hon CM @ArvindKejriwal. Circle Rates of Residential/Commercial/Industrial Properties in Delhi reduced by 20% across all categories for next 6 months. This would be a big relief for people willing to buy property and a big boost up for Real estate sector.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 5, 2021
No comments