Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

550 दिनों बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई

जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ''समूचे जम्मू कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की जा ...





जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ''समूचे जम्मू कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की जा रही है।'' सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार मध्य रात्रि से यह सेवा बहाल हो जाने की संभावना है। पिछले साल अगस्त में दो जिलों में कश्मीर क्षेत्र में गांदेरबल और जम्मू क्षेत्र में उधमपुर में उच्च गति की मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी। सरकार ने पांच अगस्त 2019 को इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी जब जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर, और लद्दाख में बांट दिया गया था। वर्ष 2020 की शुरुआत में 2 जी इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी।



550 दिनों बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के साथ पूरे राज्य में पहले इंटनेट को बैन कर दिया गया था और महीनों बाद धीमी स्पीड के साथ सेवा बहाल की गई थी। राज्य प्रशासन ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लोगों को फुल स्पीड मोबाइल इंटरनेट की सुविधा दी है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले पर खुशी हाजिर करते हुए लोगों को '4G मुबारकबाद' दी है।


उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ''4G मुबारक! अगस्त 2019 के बाद पहली बार पूरे जम्मू कश्मीर में 4G मोबाइल डेटा मिलेगा। देर आए दुरुस्त आए।''  



No comments