Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से शुरू हो गया

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से शुरू हो गया। अपने अभिभाषण में राज्‍यपाल ने कहा कि आत्‍मनिर्भर बिहार राज्‍य ...





बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से शुरू हो गया। अपने अभिभाषण में राज्‍यपाल ने कहा कि आत्‍मनिर्भर बिहार राज्‍य सरकार का संकल्‍प है। उन्‍होंने जीरो टॉलरेंस से लेकर नीतीश सरकार के सात निश्चय पार्ट 2 का जिक्र किया है। दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राज्‍यपाल ने कहा कि बिहार सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। राज्‍यपाल ने बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। उन्‍होंने युवाओं को रोजगार, महिला उत्थान आदि क्षेत्रों में सरकार के कामकाज की तारीफ की। कहा कि बिहार में महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया गया है। राजय सरकार की अन्य नौकरियों में भी महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। नीतीश सरकार के सात निश्चय-2 का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि इसके अंतर्गत महिला, युवा, किसान समेत सात महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम किया जा रहा है।


राज्यपाल ने कोरोना और टीकाकरण पर चर्चा की।  इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा अन्य दो विधायकों के साथ महंगाई के खिलाफ लकड़ी और मिट्टी के चुल्हे के साथ विधान सभा पहुंचे हैं।


 इस बजट सत्र में कई विधेयक लाए जाने की संभावनाएं हैं। एक माह पांच दिन चलने वाले इस सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान के संबोधन के बाद पहले ही दिन 2020-21 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी। 22 फरवरी को 2021-22 का बजट पेश किया जाएगा। पहली बार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बजट पेश करेंगे। 

No comments