नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग की बैठक होगी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग की बैठक होगी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह शामिल नहीं होंगे।
बताया जा रहा है पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अस्वस्थ हैं और वे नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनके स्थान पर इस बैठक में राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल हिस्सा ले सकते हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी इस बैठक में शामिल नहीं होने की संभावना है।
नीति आयोग की इस बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और मानव संसाधन विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पहली बार लद्दाख भी शामिल होगा।
नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक नियमित होती है। यह सरकार के थिक टैंक की शीर्ष इकाई की छठी बैठक है।
No comments