महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख खुद पर लगे आरोपों को लेकर आगे आए हैं और सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर जांच कराए जाने की मांग की ...
महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख खुद पर लगे आरोपों को लेकर आगे आए हैं और सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर जांच कराए जाने की मांग की है। अनिल देशमुख ने परमबीर सिंह की ओर लिखे गए लेटर में लगाए आरोपों की जांच की करते हुए यह चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपनी इस चिट्ठी को ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया है। अनिल देशमुख ने मराठी में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं चीफ मिनिस्टर से मांग की है कि वे परमबीर सिंह की ओर से मुझ पर लगाए गए आरोपों की जांच कराएं ताकि सत्य बाहर आ सके।' उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा। सत्यमेव जयते।
मी माननीय मुख्यमंत्री महोदय यांना परमबीर सिंग यांनी माझ्यावर जे आरोप केलेत त्याबद्दल चौकशी लावून, "दूध का दूध, पानी का पानी" करावे अशी मागणी केली होती. माननीय मुख्यमंत्री महोदयांनी याची चौकशी लावली तर, मी त्याचे स्वागत करीन.
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) March 24, 2021
सत्यमेव जयते... pic.twitter.com/f2oJjFhO8A
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने अनिल देशमुख पर उगाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को 100 करोड़ रुपये महीने की वसूली का टारगेट दिया था। उनके इन आरोपों के बाद से ही विवाद छिड़ा हुआ है और विपक्ष हमलावर है। बीजेपी की ओर से लगातार अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की जा रही है। यही नहीं बुधवार को पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी और राज्य पैदा हालात की रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजने की मांग की थी।
No comments