Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी एस. वाणी देवी ने शनिवार को तेलंगाना विधानपरिषद का चुनाव जीत लिया

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी एस. वाणी देवी ने शनिवार को तेलंगाना विधानपरिषद का चुनाव जीत लिया। महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद ...




पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी एस. वाणी देवी ने शनिवार को तेलंगाना विधानपरिषद का चुनाव जीत लिया। महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद ग्रैजुएटी चुनाव क्षेत्र से टीआरएस उम्मीदवार एस. वाणी देवी ने करीबी भाजपा उम्मीदवार और पदेन एमएलसी एन रामचंद्र राव को पराजित किया। वाणी देवी को रिटर्निंग अफसर ने जीत का प्रमाणपत्र दिया। मतगणना बुधवार को शुरू हुई जो शनिवार रात तक जारी रही। चुनाव मतपत्र के जरिये हुए थे, इसलिए मतगणना में समय लग रहा है। महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद ग्रैजुएटी सीट से करीब 93 उम्मीदवार मैदान में थे। 


इन सीटों के लिए 14 मार्च को मतदान हुआ था। महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद सीट के लिए 67.26 प्रतिशत और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा सीट के लिए 76.41 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक मतदाता थे। पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की बेटी को महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद स्नातक निर्वाचन सीट से सत्तारूढ़ टीआरएस ने अपना उम्मीदवार बनाया था।


महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद निर्वाचन सीट से वाणी देवी समेत 93 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जबकि वारंगल-खम्मम-नलगोंडा निर्वाचन सीट से 71 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद निर्वाचन सीट के लिए मतों की गणना राज्य की राजधानी हैदराबाद और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा सीट के लिए मतों की गणना नलगोंडा में हुई।


पिछले साल के अंत में डुब्बक विधानसभा सीट के उपचुनाव और हैदराबाद निकाय चुनावों में अप्रत्याशित असफलताओं की पृष्ठभूमि में सत्तारूढ़ टीआरएस ने दोनों विधान परिषद सीटें जीतने के लिए काफी जोर लगाया था। दूसरी ओर, भाजपा ने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के प्रभावशाली प्रदर्शन की लय को बरकरार रखने की कोशिश की थी। 

No comments