Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सिसिर अधिकारी रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए

  पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। उनकी पार्टी के दिग्गज नेता धीरे-धीरे उनसे दूर...

 






पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। उनकी पार्टी के दिग्गज नेता धीरे-धीरे उनसे दूरी बना रहे हैं। इसी कड़ी में अगला नाम टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी का है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सिसिर अधिकारी रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उन्होंने  कहा कि मिदनापुर का सम्मान बचाने के लिए आया हूं।  शिशिर अधिकारी ने कहा कि 'मैं हमेशा ताजपुर बंदरगाह चाहता था, लेकिन राज्य सरकार इसे पूरा नहीं होने दे रही है। मेरा परिवार आपके साथ है, आप के लिए अच्छे की कामना। जय श्री राम, वंदे मातरम'।


 शिशिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का अंदेशा तभी लग गया था जब नंदीग्राम की हॉट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने घोषणा की थी कि उनके पिता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शिशिर अधिकारी 24 मार्च को  अपने परिवार के गृह जिले पूर्वी मिदनापुर कांठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले, 21 मार्च को मैं अपने पिता को अमित शाह की रैली में भेजूंगा।"

No comments