केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को सबरीमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ उनके सबसे छोटे बेटे ...
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को सबरीमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ उनके सबसे छोटे बेटे कबीर भी सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर पहुंचे हुए थे। राज्यपाल अपने सिर पर इरुमुदिकट्टू ले जाते हुए भी नजर आए हैं। राज्यपाल ने स्वामी अय्यप्पन रोड के जरिए शाम 5.10 बजे पवित्र पहाड़ी से पम्पा तक की चढ़ाई की।
त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष एन वसु और टीडीबी आयुक्त बीएस थिरुमनी ने वालिया नदापंथाल में उनका स्वागत किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार सुबह एक बार फिर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राजभवन लौटेंगे। राज्यपाल ने मंदिर परिसर में चंदन का एक पौथा भी लगाया।
बता दें कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कई अहम मुद्दों पर वो खुलकर बात करते हुए भी नजर आए हैं। हालांकि, उनके मंदिर पहुंचने के दौरान कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया गया है। फोटो में भी आप देख सकते हैं कि मंदिर परिसर में राज्यपाल रस्सियों से बने घेरे के बाहर हैं और पुजारी अंदर हैं।
No comments