देश के जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। आज स्थानीय प्रशासन ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे म...
देश के जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। आज स्थानीय प्रशासन ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए दुर्ग में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यहां 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक पाबंदियां रहेंगे। दुर्ग के जिलाधिकारी सर्वेश्वर भुरे ने इसकी जानकारी दी है।
आपको बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 81,466 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,23,03,131 हो गई। पिछले छह महीने में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, दो अक्टूबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 81,484 नए मामले सामने आए थे।
No comments