Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भारत बायोटेक ने आज साल में COVAXIN की 70 करोड़ खुराक बनाने की क्षमता बढ़ाने की बात कही है।

  भारत बायोटेक ने आज साल में COVAXIN की 70 करोड़ खुराक बनाने की क्षमता बढ़ाने की बात कही है। हैदराबाद, और बेंगलुरु में चरणबद्ध तरीके से इस ल...

 



भारत बायोटेक ने आज साल में COVAXIN की 70 करोड़ खुराक बनाने की क्षमता बढ़ाने की बात कही है। हैदराबाद, और बेंगलुरु में चरणबद्ध तरीके से इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि टीका निर्माण में क्षमता विस्तार एक लंबी और थकाऊ प्रक्रिया है। इसके लिए कई करोड़ रुपये और कई वर्षों के निवेश की आवश्यकता होती है।  


कंपनी ने कहा, ''भारत बायोटेक कम समय में COVAXIN बनाने की क्षमता का विस्तार करने में सक्षम है। इसका मुख्य कारण विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए BSL-3 सुविधाओं की उपलब्धता है।'' कंपनी ने कहा कि अन्य देशों में वैक्सीन निर्माण के लिए विशेषज्ञ पार्टनर खोजे जा रहे हैं। 


भारत बायोटेक ने क्षमता बढ़ाने के लिए भारतीय प्रतिरक्षाविदों (IIL) के साथ भागीदारी की है। प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की प्रक्रिया अच्छी तरह से चल रही है और आईआईएल के पास वाणिज्यिक पैमाने पर और जैव सुरक्षा नियंत्रण के तहत निष्क्रिय वायरल टीकों के निर्माण की क्षमता और विशेषज्ञता है। भारत बायोटेक एक मालिकाना सहायक Algel-IMDG का उपयोग करता है, जो अब विशेष रूप से स्मृति टी सेल प्रतिक्रियाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी सहायक साबित हुआ है।  


COVAXIN को दुनिया के कई देशों में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। इसके साथ ही 60 के करीब देशों में बातचीत जारी है। 

No comments