Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अनुसूचित जाति के 500 की अधिक आबादी वाले 27 हजार गांवों को डिवेलप किया जाएगा- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

  दलितों के जीवन स्तर में सुधार के लिए मोदी सरकार ने नया ऐलान किया है। इसके तहत अनुसूचित जाति के 500 की अधिक आबादी वाले 27 हजार गांवों को डि...

 




दलितों के जीवन स्तर में सुधार के लिए मोदी सरकार ने नया ऐलान किया है। इसके तहत अनुसूचित जाति के 500 की अधिक आबादी वाले 27 हजार गांवों को डिवेलप किया जाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर यह घोषणा की। अंबेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि उनके विचारों पर चलते हुए सरकार ने 500 या इससे अधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाले 27 हजार गांवों का समग्र विकास किया जाएगा।


बीजेपी हेडक्वॉर्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जन संघ के दिनों से ही पार्टी अंबेडकर की जन्मजयंति को 'समरसता दिवस' के रूप में मनाती रही है और सामाजिक मेलजोल पर जोर देती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से पीएम मोदी की अगुआई में बीजेपी सरकार ने गरीबों और कमजोर तबगे के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।


उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने 27 हजार ऐसे गांवों की पहचान की है, जहां अनुसूचित जाति के लोगों की 500 से अधिक संख्या है। इन गांवों का समग्र विकास किया जाएगा। 10 हजार गांवों के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है और 7 हजार गांवों के लिए फंड भी आवंटित हो चुका है।

No comments