Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

लेग पीस नहीं मिला तो कस्टमर ने मंत्री केटीआर को किया ट्वीट, ओवैसी बोले- 'मदद करो'

हैदराबाद तेलंगाना में एक शख्स को बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला, तो उसने राज्य सरकार के मंत्री के तारका रामा राव यानी केटीआर को ट्वीट कर श...

हैदराबाद तेलंगाना में एक शख्स को बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला, तो उसने राज्य सरकार के मंत्री के तारका रामा राव यानी केटीआर को ट्वीट कर शिकायत कर दी। केटीआर राज्य के सीएम के बेटे हैं। वह आईटी और नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास मंत्री भी हैं। केटीआर ट्विटर पर मदद की गुहार लगाने पर तुरंत जवाब देने के लिए जाने जाते हैं। दरअसल, शुक्रवार को एक ट्विटर यूजर उनके पास फूड डिलिवरी सर्विस के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा। जोमेटो क्लाइंट ने केटीआर को चिकन बिरयानी की तस्वीर के साथ टैग किया और दावा किया कि चिकन बिरयानी के लिए 'अतिरिक्त मसाला और चिकन पीस' का ऑर्डर देने के बावजूद, उसे फूड डिलिवरी सर्विस की ओर यह नहीं दिया गया। केटीआर ने पूछा- 'मुझसे क्या उम्मीद' केटीआर यूजर के इस ट्वीट से हैरान रह गए। उन्होंने ट्वीटकर उससे पूछा, 'मुझे इस पर भाई क्यों टैग किया गया है। आप मुझसे क्या करने की उम्मीद करते हैं।' ओवैसी ने किया यह ट्वीट ट्विटर पर चल रही बिरयानी में लेग पीस की चर्चा को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े। उन्होंने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा, 'केटीआर के कार्यालय को तुरंत जवाब देना चाहिए। यह कहना चाहिए कि मंत्री और उनकी टीम इस महामारी के दौरान लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं का जवाब दे रही है।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2R4Pfkx

No comments