Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान : अब धीमी पड़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आए 144 नए मामले सामने , 4 की मौत

जयपुर राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 144 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गईं। चिकित्सा ...

जयपुरराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 144 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गईं। चिकित्सा विभाग द्वारा रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में जयपुर में 30, अलवर में 26, जोधपुर में 13, सीकर में 12 नये मामले शामिल हैं। कुल मौतों का आंकड़ा 8 हजार के पार विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8,895 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 512 लोग संक्रमण से ठीक हुए। अब राज्य में 3,079 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

कोटा। राजस्थान में कोरोना वैक्सीन या टीका लगवाने के बाद लोगों में चुंबकीय प्रभाव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो कोटा से भी सामने आया है। शहर के आरके पुरम मकान नंबर 112 में रहने वाले सज्जन सिंह ने कंधे से सिक्के, पेनड्राइव आदि चिपकने की बात कही है। ऐसे अन्य मामले भी सामने आये जिनके बाद एनबीटी ने एक्सपर्ट्स से बातचीत भी की। इस रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला...फोटोग्राफर सज्जन सिंह ने बताया कि उनके कंधे पर चुंबकीय आकर्षण महसूस हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कोटा शहर में रावतभाटा रोड स्थित आरएसी ग्राउंड पर लगे टीका कैंप में पहुंचकर 24 मई को पहला टीका लगवाया था। उनकी मानें तो उसके बाद से उन्हें शरीर में चुंबकीय आकर्षण महसूस होने लगा। किसी लोहे की वस्तु के सहारे खड़े होने पर जिस जगह पर टीका लगा वहां खिंचाव महसूस होने लगा था। हालांकि एक्सपर्ट इन तमाम बातों को खारिज कर रहे हैं।उधर ,कोटा में सज्जन सिंह ने जिस तरह शरीर में चुंबकीय शक्ति उत्पन्न होने की बात कही उसी तरह उनके पड़ोस में रहने वाली 65 वर्षीय लता बालवानी ने भी समस्या बताई। लता आरकेपुरम में मकान नम्बर 117 में रहती हैं। लता के पोते रोहित बलवानी ने बताया कि उनकी दादी को 45 से 50 दिन पहले टीका लगाया गया था। और अब उनके हाथ में सिक्के और लोहे की चीजें चिपक रही हैं, इस बात को लेकर परिजन अचंभित हैं।एक्सपर्ट ने बताया अफवाह, ऐसा भ्रमइस मामले को लेकर NBT ने कोटा मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर एमडी मेडिसिन डॉ. मनोज सलूजा से बातचीत की। उन्होंने चुंबकीय शक्ति की बात को नकारा है। उन्होंने इसे एक तरह की भ्रांति बताया है। उन्होंने कहा कि टीका उन्होंने भी लगवाया है लेकिन इस तरह की शिकायत नहीं। इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।डॉक्टर सलूजा के साथ अन्य एक्सपर्ट्स का भी यह मानना है कि शरीर से सिक्के एवं बर्तन का चिपकना भौतिकी के नियम के मुताबिक संभव नहीं है। ऐसा त्वचा में नमी अथवा चिपकने की जगह पर वैक्यूम कैविटी से संभव है।एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि इसे टीकाकरण से जोड़ना सही नहीं है। टीकाकरण अभियान कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण हथियार है, और ऐसी अफवाहों और दावों से हमें बचना चाहिए।



from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qcK4fr
https://ift.tt/3gRIifo

No comments