जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को दो अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई कर सार्वजनिक क्षेत्र के हिन्दुस्तान पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के ...

जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को दो अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई कर सार्वजनिक क्षेत्र के हिन्दुस्तान पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक और एक व्यक्ति को दो लाख रुपये और हेड कांस्टेबल को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिन्दुस्तान पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायते मिलने पर संदिग्ध अधिकारियों की निरंतर निगरानी और उनके क्रियाकलापों की जांच की जा रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार को कोटा में पदस्थ सिंह और एक व्यक्ति किशन विजय को दो लाख रुपये की रिश्वत के साथ जयपुर में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई न करने की एवज में मांगी थी रिश्वतउन्होंने बताया कि आरोपी उप महाप्रबंधक ने इस राशि में से एक लाख रुपये निवाई के एक पेट्रोप पंप के मालिक से उसके पेट्रोल पंप के विरूद्ध कार्रवाई न करने की एवज में लिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी उपमहाप्रबंधक द्वारा अन्य पेट्रोल पंप मालिकों से भी पेट्रोल पंप के लाइसेंस, अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि मामलों में रिश्वत लिये जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपियों के अतिरिक्त कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, खंडार, अलीगढ, टोंक व निवाई में कार्रवाई जारी हैं। उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध अधिकारी के अजमेर स्थित निवास को सील किया गया है। सीकर में हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार एक अन्य कार्रवाई में ब्यूरो के एक दल ने सीकर के सदर नीमकाथाना में तैनात हेड कांस्टेबल पूर्णराम को एक मामले में 9,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन और गहन जांच की जा रही है, ताकि पूरे तथ्यों का खुलासा हो सके।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3cT65uA
https://ift.tt/3qbH6YR
No comments