Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बाउंसरों से घिरा रहता था किसलय, कई थानों में माता-पिता पर दर्ज हैं 21 FIR

नोएडा सिल्वर सिटी के फ्लैट से जो सोना व कैश चोरी हुआ है वह संपत्ति राममणि पांडेय व उसके बेटे किसलय पांडेय की पुलिस बता रही है। किसलय पांड...

नोएडा सिल्वर सिटी के फ्लैट से जो सोना व कैश चोरी हुआ है वह संपत्ति राममणि पांडेय व उसके बेटे किसलय पांडेय की पुलिस बता रही है। किसलय पांडेय की लाइफ स्टाइल किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं है। तीन लग्जरी गाड़ियों और 10 बाउंसरों के साथ काफिले में चलने वाले किसलय के विला के आसपास कोई खड़ा होकर मोबाइल पर बात करने लगता तो सिक्यॉरिटी गार्ड तुरंत वहां से हटा देते थे। किसी भी पड़ोसी से उसका कोई संपर्क नहीं था। आम्रपाली ग्रैंड सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि किसलय पांडे सोसाइटी में पिछले कई साल से दिखाई नहीं दिया है। कई साल पहले जब वह आता था तो लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ आता था। इन गाड़ियों में 10 से अधिक बाउंसर उसके साथ रहते थे। गाड़ी रोकने के साथ ही बाउंसर चारों तरफ खड़े हो जाते थे। गाड़ी के दरवाजे को भी ड्राइवर खोलता था। विला पर बीएमडब्ल्यू जैसी 7 लग्जरी गाड़ियां लोगों का कहना है कि इतने हाई सिक्यॉरिटी में रहने के पीछे उसका कारण फर्जीवाड़े से कमाई संपत्ति हो सकती है। सोसायटी के लोगों को सिर्फ यह तो पता था कि वह वकील है लेकिन उसके पास इतना रुपया है इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, फॉर्च्यूनर से लेकर 7 गाड़ी हर समय विला पर खड़ी रहती थीं। गुड़गांव, दिल्ली समेत अन्य इलाकों में बिजनेस किसलय पांडे का ज्यादातर बिजनेस गुड़गांव, दिल्ली समेत तमाम शहरों में था। लेकिन उन्होंने अपना ठिकाना ग्रेटर नोएडा में बनाया। अपनी फैमिली को ग्रेटर नोएडा में शिफ्ट किया। सोसायटी के लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा शहर को सेफ जोन मानकर उसने यह ठिकाना बनाया है। आशंका है कि शहर में उसकी कई और ठिकाने हो सकते हैं। जिसमें करोड़ों रुपए की सोना और नगदी छुपी हो सकती है। चेक बाउंस, धोखाधड़ी और रंगदारी के हैं मामले पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राममणि पांडेय उनकी पत्नी और बेटे किसलय पांडेय के खिलाफ अलग-अलग शहरों में 21 केस मिले हैं। इन 21 केस में 8 एफआईआर हैं। बाकी चेक बाउंस और धोखाधड़ी के वो मामले हैं जो कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चेक बाउंस के मामलों में तो कुछ धोखाधड़ी के हैं तो कुछ रंगदारी व अन्य आरोप में केस हैं। नोएडा, दिल्ली और आगरा में केस दिल्ली के सीमापुरी एरिया में दर्ज केस में किसलय की मां भी आरोपी हैं। पुलिस ने इनका जो आपराधिक रेकॉर्ड निकलवाया है उसमें एक केस गौतमबुद्धनगर में भी दर्ज है। 8 एफआईआर में शामिल यह केस सूरजपुर में किसलय पांडेय पर 2015 में दर्ज हुआ था। इस केस में किसलय व उसके एक साथी पर एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। इसी तरह आगरा के हरिपरिवर्तन थाने में भी धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में किसलय व उसके पिता राममणि पांडेय के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अलग-अलग इलाकों में एफआईआर एक एफआईआर गुड़गांव के उद्योग विहार में 2019 में हुई थी। दिल्ली के सीमापुरी में चार एफआईआर हुई हैं। 2002 में हुई पहली एफआईआर में सिर्फ राममणि पांडेय आरोपी था। इसके बाद 2006 में हुई दो एफआईआर में राममणि व किसलय दोनों आरोपी थे। 2011 में सीमापुरी थाने में हुई एफआईआर में राममणि , किसलय व किशलय की मां संजू तीनों आरोपी थे। एक केस दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में 2020 में दर्ज हुआ है। इसमें राममणि, किशलय के साथ आनंद पांडेय भी आरोपी हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vzoLGb
https://ift.tt/3vrKAr6

No comments