जयपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर में ATM से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले ऐसे गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जिसकी वारदात हैरान करने वा...

जयपुरराजस्थान की राजधानी जयपुर में ATM से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले ऐसे गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जिसकी वारदात हैरान करने वाली है। इस गिरोह के 4 युवकों ने 220 ATM से छेड़छाड़ कर 1623 ट्रांजेक्शन किए। वहीं 1 करोड़ 63 लाख 91 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायकपुरी पुलिस ने अजहर खान, शौकीन, तालीम रॉबिन नाम के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दरअसल एक कंपनी कके बिजनेस हेड मयंक शर्मा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि कंपनी राजस्थान सहित अन्य जगहों पर ATM संचालन करती है। जयपुर में काफी समय से अलग-अलग एटीएम कार्डों से मशीनों में छेड़छाड़ कर रुपए निकाले जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। ऐसे देते थे वारदात को अंजाम पुलिस ने बताया कि चारों युवक शातिराना अंदाज से अपनी एटीएम से पैसा उड़ा लेते थे।उन्होंने बताया कि चारों युवक ATM में पहुंच जाते हैं। ATM कार्ड लगाकर रुपए निकालने का प्रोसेस करते हैं। एटीएम मशीन से जैसे ही रुपए बाहर निकलते हैं, तभी वे मशीन का तार खींच कर बाहर निकाल देते हैं। इससे मशीन का प्रोसेस कुछ समय के लिए बंद हो जाता है। ये मशीन से रुपए ले लेते हैं। तार बाहर निकालने पर रुपए निकलने की इंट्री नहीं हो पाती है। इसके बाद कस्टमर केयर पर शिकायत कर देते कि उनके बैक खाते से रुपए कट गए है। बैंक रिकॉर्ड चेक करता , फिर रुपए नहीं निकलने पर उनके बैंक खाते में रुपए वापस जमा करा देता था। पुलिस ने बताया कि ठगी को अंजाम देने के लिए युवकों ने 10 ऑनलाईन खाते भी खुलवाए थे। यह भी जानकारी मिली है कि गांव में एटीएम में पावरकट होने के दौरान इन्होंने यह ठगी सीख ली । एटीएम की केवाईसी होने से पहले देते थे वारदात को अंजाम पुलिस को पता चला है कि चारों पहले युवक बैंकों में ऑनलाइन खाता खुलवा लेते हैं। बैंक खाते का ATM कार्ड भी ले लेते हैं। ये बैंक खाते में रुपए ट्रांजेक्शन भी करने लगते हैं। एक महीने के बाद केवाईसी होने से पहले एक ही कार्ड से कई एटीएम से 10-10 हजार रुपए 5 से 10 बार निकाल लेते हैं। इसके बाद एटीएम कार्ड को तोड़कर फेंक देते हैं। दो बीएड और दो दसवीं पास है शातिर पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस गिरोह के जिन चार युवकों को पकडा है, उनमें दो युवक बीएड पास और दो दसवीं पास है। वहीं इनके खिलाफ 3 दर्जन से अधिक मामले भी दर्ज हैं। गिरोह के दो मास्टरमाइंड मुकीम और दाऊ है। इन दोनों की तलाश जारी है, ताकि ठगी से जुड़े अन्य तरीके और वारदातों का पता लग सके। ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार इन पर नजर बनाए हुए थी। चारों को एक एटीएम के लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया, जिसके बाद कोटा ने उन्हें पकड़ा । जांच में पता लगा कि पिछले दो साल से गिरोह सक्रिय था। एक-एक गिरोह में कई युवक शामिल हो गए। चारों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पुलिस इन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस अन्य केस के आधार पर जांच कर रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3fZmnCL
No comments