जम्मू जम्मू के कुंजवानी और रत्नूचक इलाके में बीती रात एक संदिग्ध ड्रोन () देखा गया। बीते 24 घंटे में यह दूसरा मौका है, जब ऐक्टिविटी देखी ...

जम्मू जम्मू के कुंजवानी और रत्नूचक इलाके में बीती रात एक संदिग्ध ड्रोन () देखा गया। बीते 24 घंटे में यह दूसरा मौका है, जब ऐक्टिविटी देखी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनिकों की फायरिंग की वजह से ड्रोन वापस लौट गए। अधिकारियों ने बताया कि सेना के सतर्क जवानों ने ब्रिगेड मुख्यालय के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को मार गिराने के लिए लगभग दो राउंड गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि तुरंत ही हाई अलर्ट जारी किया गया और त्वरित प्रतिक्रिया दल ने ड्रोन की ओर गोलीबारी की। सैनिकों की सतर्कता और सक्रियता से एक बड़े खतरे को टाल दिया गया। सुरक्षा बल अब भी सतर्क हैं और तलाशी अभियान जारी है। सैन्य स्टेशन के बाहर के पूरे इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी था। एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद सतर्कता इससे पहले जम्मू के सतवारी इलाके में मौजूद एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में एक ड्रोन के जरिए दो स्थानों पर विस्फोटक गिराने की बात सामने आई थी। एयरफोर्स स्टेशन पर 5 मिनट के भीतर दो हल्के धमाके हुए थे, जिसमें यहां एक इमारत की छत को नुकसान हुआ था। बाद में एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने इस घटना की जांच शुरू की थी। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के तमाम सैन्य प्रतिष्ठानों को इस घटना के बाद हाई अलर्ट पर कर दिया गया था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vXJZO8
https://ift.tt/362htQK
No comments