Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भिंड में अचानक फटी जमीन, एक फीट चौड़ी है दरार, अनहोनी के डर से खौफ में ग्रामीण

भिंड एमपी के भिंड जिले में जमीन फट () गई है। उसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना इंगरी बगुलरी गांव की है। गांव में अचानक जमीन फ...

भिंड एमपी के भिंड जिले में जमीन फट () गई है। उसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना इंगरी बगुलरी गांव की है। गांव में अचानक जमीन फट जाने की वजह से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गांव के ही एक हिस्से में एक फीट चौड़ी (One Foot Wide Crack) और 200 मीटर से ज्यादा लंबी जमीन का हिस्सा फट गया है। में अचानक जमीन फट जाने की वजह से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गांव के ही एक हिस्से में 1 फुट चौड़ी और 200 मीटर से ज्यादा लंबी जमीन का हिस्सा फट गया है। जमीन फटने से आसपास के इलाके के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से जमीन फटने का कारण पता लगाने की गुहार लगाई है। जिला कलेक्टर ने जीवाजी विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्रियों से मामले की जांच करवाने की बात कही है। दरअसल, इंगरी बगुलरी गांव में शनिवार को अचानक जमीन फट गई। जमीन फटने का पता ग्रामीणों को उस वक्त लगा, जब कुछ चरवाहे उस तरफ पशु चराने पहुंचे। कुछ ही देर में गांव समेत आसपास के इलाके में जमीन फटने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। गांव के कुछ युवाओं ने फटी हुई जमीन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया और प्रशासन से इस मामले की जांच करवाने की मांग की। ग्रामीण जमीन फटने की वजह से काफी डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई पशु या छोटा बच्चा फटी हुई जमीन की तरफ चल गया तो हादसा हो सकता है। इस मामले में भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस का कहना है कि उन्होंने इसका वीडियो को जीवाजी विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्रियों को भेजा है और उनसे इस मामले की जांच करने की बात कही है। कलेक्टर का कहना है कि जल्दी एक टीम गांव में जाएगी और इस मामले की पूरी जांच करेगी फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है। गांव के लोग हैरान हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3y0YmTe
https://ift.tt/2TaEOx4

No comments