कोटा, अर्जुन अरविंद कोटा की थोक फल सब्जीमंडी के फ्रूट व्यापारी को जान से मारने की नीयत से पांच राउंड फायरिंग करके फरार हुए बदमाशों ने पड़ोस...

कोटा, अर्जुन अरविंदकोटा की थोक फल सब्जीमंडी के फ्रूट व्यापारी को जान से मारने की नीयत से पांच राउंड फायरिंग करके फरार हुए बदमाशों ने पड़ोसी जिले बारां के छबड़ा कस्बे में शरण ली थी। बुधवार को कोटा पुलिस ने बारां पुलिस की मदद से दबिश देते हुए गुगोर अमेठियों इलाके से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। कोटा शहर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने कहा फायरिंग करने वाले कुल 7 बदमाश थे। 4 को पकड़ने में पुलिस सफल रही। बाकी 3 बदमाशों की तलाश की जा रही है। 48 घण्टे में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने बदमाशों व मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 6 साल पहले व्यापारी से हुआ था झगड़ा ASP जैन ने कहा फायरिंग पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी। वारदात के मुख्य आरोपी कालिया ने 6 साल पहले व्यापारी से हुए झगड़े का बदला लेने को जान से मारने के लिए बंदूक की पूरी मैग्जीन खाली करते हुए 5 गोलियां दागी थी। जैन ने कहा 4 अगस्त 2015 को मुख्य आरोपी कालिया का व्यापारी कैलाश मीणा से किराए भाड़े को लेकर झगड़ा हुआ था। व्यापारी ने बदमाश कालिया का हाथ तोड़ दिया था। तब से कालिया कैलाश से दुश्मनी पाले बैठा था। टूटे हाथ के लिए बदमाश व्यापारी की जान लेने को उतारू था। मौका मुआयना के साथ ही आरोपियों की खोज ASP प्रवीण जैन ने कहा कि मुख्य सरगना 5 हजार का ईनामी इमरान उर्फ कालिया हैं। कोटा जिला शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि 14 जून को थाना गुमानपुरा क्षेत्र में स्थित सब्जीमण्डी में दिन दहाडे दो मोटर साईकिलों पर आये 6 अभियुक्तों की ओर से कैलाश मीणा के व्यापारिक प्रतिष्ठान के सामने आकर फायरिंग की व धमकाया घटना की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर प्रवीण जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश कुमार मील , वृताधिकारी वृत प्रथम अंकित कुमार जैन ने घटना स्थल पहुंच कर मौका मुआयना किया। सैकडों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए कोटा शहर के आने व जाने के रास्ते व अभय कमाण्ड के लगभग सैकडों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। वारदात को अंजाम देने को पुलिस ने चैलेंज के रूप में अपराधियों की गिरफ्तारी की प्लानिंग बनाई। पुलिस ने अभियुक्त इमरान कालिया , सोहेल खान उर्फ दुर्रानी उर्फ गोलू , इनायत हुसैन व दानिश उर्फ डोरेमोन को गिरफ्तार किया। वारदात में काम में ली मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद की हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/35tgKIb
https://ift.tt/3q3Jgtp
No comments