मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक डबल डेकर बस और एक डीसीएम में जोरदार भिड़ंत हुई हैं। घटना में ...

मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक डबल डेकर बस और एक डीसीएम में जोरदार भिड़ंत हुई हैं। घटना में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर हैं। इसके अलावा कई और मजदूरों के चोटें आईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर हुई। बताया जा रहा है कि बस पंजाब से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जा रही थी। इसमें लगभग 60 मजदूर सवार थे। वहीं डीसीएम में भी लगभग दो दर्जन लोग सवार थे। दोनों के बीच तेज टक्कर हुई। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी घटना की सूचना पाकर मौके पर सभी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि एक बस और पिकअप पलट गई है। 5 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जांच जारी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hesDXJ
https://ift.tt/3x6pXSU
No comments