यू सुधाकर रेड्डी, हैदराबाद घने जंगलों में बंदूकों से फायरिंग और सुरक्षाबलों से मुठभेड़ इन दिनों माओवादियों को ज्यादा चिंतित नहीं कर रही ह...

यू सुधाकर रेड्डी, हैदराबाद घने जंगलों में बंदूकों से फायरिंग और सुरक्षाबलों से मुठभेड़ इन दिनों माओवादियों को ज्यादा चिंतित नहीं कर रही है। तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा तक फैले रेड कॉरिडोर में उनके सिर पर दूसरे खतरे की तलवार लटक रही है। लाल गलियारे में खतरनाक कोरोना वायरस माओवादियों की नींद हराम किए हुए है। कोरोना से टॉप माओवादियों में डर हालांकि चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आकर जंगलों में तमाम माओवादी पहले भी जान गंवाते रहे हैं। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर से टॉप माओवादी और उनके काडर में डर और काफी बेचैनी देखने को मिल रही है। स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच और एंटी नक्सलाइट इंटेलिजेंस विंग के सूत्रों के मुताबिक वायरस का संक्रमण फैलने के डर से बहुत से माओवादियों ने काडर का साथ छोड़ दिया है। दो टॉप माओवादी नेताओं की कोरोना से मौत पुलिस का कहना है कि माओवादियों की तरफ से हाल ही में दो बड़े नेताओं की मौत की पुष्टि हुई है। तेलंगाना स्टेट कमिटी के सेक्रटरी यापा नारायणा उर्फ हरिभूषण और पार्टी नेता सिद्धबोइना सरक्का उर्फ भारताक्का की कोविड से मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक कम से कम 8 माओवादी नेता या उनके काडर कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। 'संदेशवाहकों से माओवादियों में फैला कोरोना' इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि 15-20 दूसरे माओवादी कोरोना के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही तमाम दूसरे माओवादी वायरस के खतरे को देखते हुए काडर से अलग हो गए हैं। एंटी नक्सलाइट इंटेलिजेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हथियारबंद संगठन के संदेशवाहकों ने जंगलों में माओवादियों से मुलाकात की। ऐसा लगता है कि इसी वजह से वायरस ने उन्हें भी संक्रमित कर दिया।' मेडिकल सुविधाओं से दूरी की वजह से बढ़ी मुसीबत मेडिकल सुविधाओं तक पहुंच का अभाव, बेकार हो चुके खाने का इस्तेमाल और सर्पदंश (सांप काटने) से भी माओवादी जंगल में चौतरफा मार झेल रहे हैं। प्रकृति की अनिश्चितताओं से लगातार सामना करने की वजह से भी माओवादियों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jnhiY2
https://ift.tt/3zXSKed
No comments