अलव र। राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना इलाके में सोमवार को बदमाशों ने पुलिस और क्यूआरटी के जवानों पर फायरिंग कर डाली। लक्ष्मणगढ़ र...

अलव र। राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना इलाके में सोमवार को बदमाशों ने पुलिस और क्यूआरटी के जवानों पर फायरिंग कर डाली। लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित चोराह पर हुई यह फायरिंग की घटना तब हुई जब पुलिस गोतस्करी और चोरी-डकैती करने वाले बदमाशों का पीछा कर रही थी। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी और क्यूआरटी के जवान मनीष कुमार को गोली लग गई। घायल जवान को अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम अस्पताल पहुंची औरर घायल जवान की खैरियत पूछी। उधर, पुलिस ने इस वारदात के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कुछ बदमाशों को लेकर पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम और क्यूआरटी के जवानों ने लक्ष्मणगढ़ कस्बे में घेराबंदी शुरू की थी। तभी गोतस्करों ने अपने आप को घिरा देखकर लक्ष्मणगढ़ चोरोहे पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिससे क्यूआरटी के जवान मनीष कुमार पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल जवान खतरे से बाहर है। इस घटना में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गोतस्करों की गाड़ी को भी जब्त कर ली है। पकड़े गए बदमाशों में एक ढाई हजार रुपये का इनामी बदमाश भी है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बहादुरी से मुकाबला कर बदमाशों को पकड़ने वाले मनीष और अन्य पुलिसकर्मियों के लिये गैलंट्री प्रमोशन के लिए पुलिस महानिदेशक राजस्थान की ओर से निर्देश दिये गये हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3dqybgK
https://ift.tt/3w9aMas
No comments