चंदन कुमार, आरा भोजपुर जिले के चरपोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अटेंडेंस रजिस्टर में एक नर्स ने एडवांस में हाजिरी बना दी। बताया जा र...

चंदन कुमार, आरा भोजपुर जिले के चरपोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अटेंडेंस रजिस्टर में एक नर्स ने एडवांस में हाजिरी बना दी। बताया जा रहा है कि एक स्थानीय पत्रकार जब शुक्रवार को दोपहर में अस्पताल गए तो अटेंडेंस रजिस्टर में एडवांस में हाजिरी बनी हुई थी। फिर विवादों में नर्स सोनी कुमारी चरपोखरी अस्पताल में जीएनएम पद पर तैनात नर्स सोनी कुमारी उपस्थिति पंजी में एक दिन का एडवांस में हाजरी बना कर गायब थीं। जायजा लिए जाने का भनक लगते ही नर्स कुछ घंटे बाद अस्पताल पहुंच गईं। अटेंडेंस रजिस्टर में सभी कर्मचारियों की हाजिरी 18 जून तक बनी हुई है। जबकि सोनी कुमारी का एक दिन अतरिक्त 19 जून का भी अटेंडेंस बना हुआ था। धमकी का भी लग चुका है आरोप यह वही सोनी कुमारी हैं जिनका पिछले दिनों एक धमकी वाला ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह सबको देख लेने की धमकी दे रही थीं। मामले की शिकायत पत्रकार से करने पर किसी के कुछ नहीं बिगाड़ लेने की बात कह रहीं थीं। नालंदा जिला से संबंध रखने वाली यह स्टाफ नर्स कितनी दबंग है इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं कि जब वो बिना ड्यूटी किए हैं एडवांस अपना हाजिरी लगा कर चली जा रही है। हाजिरी मामले की जांच करेंगे अफसर सोनी कुमारी के एडवांस में अटेंडेंस को लेकर अस्पताल परिसर में कुछ देर तक गहमागहमी का माहौल कायम रहा। इस बात की जानकारी के लिए मोबाइल पर सीएचसी प्रभारी अखिलेश पाण्डेय से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी, वो की जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vIFXca
https://ift.tt/3vFRM35
No comments