Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot : अब निर्दलीय-बसपा विधायकों की बैठक के जरिए गहलोत खेमा कर रहा नया दांव खेलने की तैयारी

जयपुर सत्ताधारी कांग्रेस के लिए प्रदेश में सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत खेमे में लगातार शह और म...

जयपुरसत्ताधारी कांग्रेस के लिए प्रदेश में सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत खेमे में लगातार शह और मात का खेल जारी है। बताया जा रहा है कि अजय माकन की ओर से सचिन पायलट के समर्थन में बयान देने के बाद गहलोत खेमे नाराज है। साथ ही पायलट खेमे को जवाब देने के लिए ये विधायक 23 जून को जयपुर में साझा बैठक करने जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि 13 निर्दलीय और बसपा से आए 6 विधायकों को मिलाकर बना जी-19 गहलोत खेमा आगामी दिनों में प्रेशर पॉलिटिक्स के जरिए अपनी ताकत का अहसास करवाएगा। साथ ही यहां राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर चर्चा होगी। सूत्रों की माने तो जयपुर के होटल अशोका में होने वाली इस बैठक में गहलोत गुट ने यह रणनीति बनाई है कि पायलट गुट को मिल रही तवज्जो के खिलाफ माहौल बनाया जाए। मीटिंग के संबंध में सभी विधायकों को जानकारी दे दी गई है। 23 जून को हुई बैठकउल्लेखनीय है कि गहलोत कैंप की तरफ से इसी जी-19 से जुड़े नेता ही पायलट कैंप पर निशाना साधा जाता रहा है। अब 23 जून को होने वाली जी-19 की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इन 19 विधायकों में से अधिकांश हाल ही में मुख्यमंत्री से मिले हैं। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायक पिछले दिनों ही दो बार बैठक कर चुके हैं। बैठक के बाद ही विधायक संदीप यादव ने पायलट खेमे के विधायकों को गद्दार बताया था, जिस पर सियासी बवाल हुआ था। जी-19 में शामिल हैं इन नेताओं के नामउल्लेखनीय है कि जी-19 में बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले राजेंद्र गुढ़ा, जोगेंद्र सिंह अवाना, संदीप यादव, वाजिब अली, लाखन सिंह और दीपचंद और 13 निर्दलीयों में संयम लोढ़ा, महादेव सिंह खंडेला, बाबूलाल नागर, राजकुमार गौड़, कांतिलाल मीणा, लक्ष्मण मीणा, रामकेश मीणा, आलोक बेनीवाल, खुशबीर सिंह, सुरेश टांक, ओमप्रकाश हुडला, बलजीत यादव एवं रमिला खड़िया शामिल हैं। क्यों बदली G-19 ने अपनी रणनीति गौरतलब है कि यह सूचना मिल रही है कि प्रादेशिक गुट जी - 19 ने अपनी रणनीति बदली है, इसे प्रदेश कांग्रेस से प्रभारी अजय माकन के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को स्टार प्रचारक और ऐसेट बताया था। संगठन जी-19 के जरिये गहलोत खेमा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा। दरअसल, माकन के बयान के बाद मुख्यमंत्री खेमे को लगने लगा है कि अगले कुछ दिनों में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी या महासचिव प्रियंका गांधी पायलट समर्थकों को सरकार में भागीदारी देने के लिए कह सकते हैं। लिहाजा यह कोशिश की जा रही है कि पायलट खेमा किसी भी तरह हावी ना हो। पायलट खेमा बना रहा है मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर दबाब दरअसल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार पायलट खेमा की ओर से गहलोत सरकार के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। साथ ही मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। इस दबाब के चलते ही प्रदेश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है। वहीं गहलोत खेमे इस बात से नाराज है। पायलट खेमा सरकार पर दवाब की राजनीति ना कर पाए, लिहाजा अब जी-19 के जरिए मुख्यमंत्री समर्थकों इसका जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TPuuu2
https://ift.tt/3cWESqJ

No comments